लीकेज ठीक करने के लिए हाईवे तोड़ेगा पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट

सिल्वर जुबली चौक के नजदीक चौटाला हाईवे पर लीकेज को ठीक करने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 06:11 AM (IST)
लीकेज ठीक करने के लिए हाईवे तोड़ेगा पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट
लीकेज ठीक करने के लिए हाईवे तोड़ेगा पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट

संवाद सहयोगी, डबवाली : सिल्वर जुबली चौक के नजदीक चौटाला हाईवे पर लीकेज को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन एवं पथ) ने जनस्वास्थ्य विभाग को एनओसी जारी कर दी है। लीकेज के कारण हाईवे पर गहरे गड्ढे हैं। लोक निर्माण विभाग ने लीकेज बंद करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा था। जवाब में जनस्वास्थ्य विभाग ने पत्र लिखने वाले अधिकारी से हाईवे तोड़ने के लिए एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) मांगा था। बता दें, पिछले दिनों हुई 10 एमएम बारिश से हाईवे की हालत खस्ता हो गई है। गड्ढों की गहराई बढ़ गई है। इस वजह से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नेशनल हाईवे-54 अति व्यस्त मार्ग है। गड्ढों की वजह से यहां हादसों का अंदेशा बना रहता है वहीं चौबीस घंटे जाम की स्थिति रहती है। पाइप लीकेज के कारण हाईवे पर बार-बार गड्ढे बन रहे हैं। इसलिए हम पेचवर्क नहीं करवा पा रहे हैं। पिछले दिनों जनस्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया था। एसडीओ ने एनओसी मांग ली। हमनें एनओसी जारी कर दी है। संबंधित विभाग को चाहिए कि वह जल्द लीकेज ठीक करके सूचित करे, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न उठानी पड़े।

-एसडीओ रण सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं पथ), डबवाली :::::एनओसी मिल गई है। मुख्य हाईवे होने के कारण ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए पुलिस से दो कर्मियों की मांग की गई है। जैसे ही कर्मचारी मिलेंगे तो हाईवे को खोदकर लीकेज ठीक की जाएगी। कल सुबह या फिर शुक्रवार तक कार्य हर हाल में होगा।

- एसडीओ राय सिंह सिधू, जनस्वास्थ्य विभाग, डबवाली

chat bot
आपका साथी