'ग्रवित' से जुड़ेंगे युवा, करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, सिरसा राज्य सरकार की ग्रवित योजना के तहत स्वयंसेवकों के आवेदन की तिथि में फेरबदल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 01:00 AM (IST)
'ग्रवित' से जुड़ेंगे युवा, करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
'ग्रवित' से जुड़ेंगे युवा, करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, सिरसा

राज्य सरकार की ग्रवित योजना के तहत स्वयंसेवकों के आवेदन की तिथि में फेरबदल किया गया है। अब 10 मार्च तक स्वयंसेवक आवेदन कर सकते हैं। चयनित स्वयंसेवकों को पांच दिन के विभागीय प्रशिक्षण उपरान्त कम से कम एक वर्ष के लिए स्वैच्छिक सेवाएं ग्रवित में देनी होगी।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सिरसा प्रीतपाल सिहं ने बताया कि इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए गांव के प्रत्येक वार्ड/पंच से ग्रवित ग्राम स्वयंसेवक (वालंटियर) का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसमें गांव के समस्त वार्डों में से 30 प्रतिशत महिलाएं, 20 प्रतिशत अनुसूचित जाति, विकर सेक्शन व 50 प्रतिशत अन्य केटेगरी से स्वयंसेवक होंगे। इस योजना के अन्तर्गत सभी स्वयंसेवक बिना किसी मानदेय या वेतन के काम करेंगे। आवेदक की योग्यता 10+2 पास, आयु 18-35 वर्ष के बीच हो, कम्प्यूटर का ज्ञान हो व गांव का स्थायी निवासी हो। इच्छुक आवेदक, आवेदनपत्र डीडीपीओ कार्यालय व सभी बीडीपीओ कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी