बिजली मंत्री ने किया सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन, बोले

चित्र 02-03 अपराध पर शिकंजा कसने व ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में मददगार साबित होंगे सीसीटीवी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 03:54 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 03:54 PM (IST)
बिजली मंत्री ने किया सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन, बोले
बिजली मंत्री ने किया सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन, बोले

चित्र : 02-03

अपराध पर शिकंजा कसने व ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में मददगार साबित होंगे सीसीटीवी कैमरे - शहर में लगे 96 हाई रेजुलेशन कैमरे, अपराध व ट्रैफिक स्थिति पर रखी जा सकेगी कड़ी नजर जागरण संवाददाता, सिरसा : बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे शहर में अपराध व अपराधियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के लिए कारगर साबित होंगे। इसके साथ-साथ जहां सीसीटीवी कैमरे शहर में अपराध पर अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होंगे वहीं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में भी मददगार साबित होंगे।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहर में स्थापित किए गए सीसी कैमरों के कंट्रोल रुम का उद्घाटन करने पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बिजली मंत्री ने प्रदेशवासियों सहित जिलावासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि शहर में सीसीटीवी कैमरे 49 लाख 75 हजार रुपये की लागत से 96 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ----- अपराध पर लगेगा अंकुश

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सीसी कैमरे की लगातार हर गतिविधि पर नजर होने से अपराधिक प्रवृति के लोगों में खुद ब खुद मानसिक प्रभाव पड़ेगा और अपराध पर अंकुश लगेगा। देश के महानगरों में सीसी कैमरे लगाने का काम काफी पहले पूरा हो चुका है, अब सिरसा भी इस प्रणाली से जुड़ चुका है। इन कैमरों को एक कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है और शहर में इनके माध्यम से पुलिस कर्मियों की 24 घंटे नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न मुख्य चौराहों एवं पुलिस नाकों पर कैमरे लगाए गए हैं। -------------- प्रदेश में बिजली सरपल्स बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने बिजली सप्लाई पर बोलते हुए कहा कि सिरसा, भिवानी, रेवाड़ी, दादरी, गुरुग्राम आदि इलाकों में ट्यूबवेल के लिए 10 घंटे बिजली दी जा रही है। प्रदेश के 4700 गांवों में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है तथा शेष गांवों को भी कवर किया जा रहा है। कोरोना के संबंध में पूछे गए सवाल पर बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना अब जीवन का हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना केवल विकास में एक स्पीड ब्रेकर है, इससे ज्यादा कुछ नहीं, केवल सावधानी अपना कर ही इससे बचा जा सकता है। --------------- विकास कार्यों को लेकर अधिकारी गंभीरता से करें कार्य बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला अधिकारियों से जिला में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि जिला में विकास कार्यों को लेकर अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें। किसी भी स्तर पर कोई समस्या आती है तो तुरंत उनके संज्ञान में लाए ताकि लोगों को जनसुविधाएं समय पर उपलब्ध हो। बैठक में बिजली मंत्री सिचाई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों से संबंधित विकास कार्यों व सीएम अनाउसमेंट कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि सिरसा जिला को हर ²ष्टिकोण से अव्वल बनाया जाएगा और क्षेत्र का विकास किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं वहां पर पट्टिकाएं लगाएं कि 'आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है, इससे लोग अधिक सचेत होकर नियमों की पालना करेंगे।'

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शहर में सीसी कैमरे लगने से जहां शहर में कानून व व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिलेगा वहीं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी