बोर्ड गठित कर हुआ मृतक युवक का पोस्टमार्टम

जागरण संवाददाता, सिरसा। बुधवार को गांव बेगू में गोली लगने से मरे युवक का नागरिक अस्पताल मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 06:34 PM (IST)
बोर्ड गठित कर हुआ मृतक युवक का पोस्टमार्टम
बोर्ड गठित कर हुआ मृतक युवक का पोस्टमार्टम

जागरण संवाददाता, सिरसा। बुधवार को गांव बेगू में गोली लगने से मरे युवक का नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों का बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम किया गया। मृतक युवक के परिजन पहले यह मानने को तैयार ही नहीं थे कि उसने खुद को गोली मारी है। जिसके बाद मृतक का डिजिटल एक्सरे किया गया। जिसमें स्पष्ट हो गया कि गोली बहुत नजदीक से मारी गई है और प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का ही मामला लगता है। जिसके बाद परिजनों को चिकित्सकों ने बताया कि बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम किया जाएगा और विसरा रिपोर्ट मधुबन भेजी जाएगी। जिसमें सारा मामला स्पष्ट हो जाएगा। डा. गोल्डी व डा. वलेश पर आधारित बोर्ड ने मृतक भूपेंद्र के शव का पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद परिजन उसे ले गए। देर रात दी शिकायत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

युवक भूपेंद्र की हत्या मामले में मृतक के पिता प्रेम सैनी ने देर रात पुलिस को शिकायत दी, जिसमें उसने बताया कि मृतक उसके बेटे व युवती का आपस में प्रेम प्रसंग था। इस मामले को लेकर छह माह पहले डीएसपी कार्यालय में दोनों पक्षों को बुलाया गया था, जहां यह कहा गया था कि कोई एक दूसरे को फोन नहीं करेगा। मृतक के पिता के आरोप हैं कि युवती ने बहला-फुसला कर युवक को घर बुलाया जहां उसकी हत्या की गई है। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। परिजनों के मुताबिक भूपेंद्र बुधवार को करीब 11 बजे घर से नए कपड़े पहनकर गया था। उसके पास कोई मोबाइल फोन नहीं था। भूपेंद्र किसी को बता कर भी नहीं गया कि कहां जा रहा है। दोपहर बाद करीब 2 बजे पुलिस ने उन्हें सारे घटनाक्रम के बारे में सूचना दी थी। मृतक बारहवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ था तथा दो बहनों का इकलौता भाई था तथा घर में सबसे बड़ा था। मृतक के पिता ऑटो मार्केट में गाड़ियों के मिस्त्री हैं।

chat bot
आपका साथी