पुलिस ने डेढ़ माह में पकड़ी एक करोड़ 50 लाख रुपये की हेरोइन

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में हेरोइन का नशा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 12:31 AM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 12:31 AM (IST)
पुलिस ने डेढ़ माह में पकड़ी एक करोड़ 50 लाख रुपये की हेरोइन
पुलिस ने डेढ़ माह में पकड़ी एक करोड़ 50 लाख रुपये की हेरोइन

जागरण संवाददाता, सिरसा :

जिले में हेरोइन का नशा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती करने के बाद भी हेरोइन बरामदगी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन गांवों में नशे पर शिकंजा कसने के लिए ग्राम पंचायतों का भी सहारा ले रही है।

पुलिस अधीक्षक डा. अरुण ¨सह ने 23 नवंबर 2018 को कार्यभार संभाला है। पुलिस ने अभी तक 80 मामले हेरोइन के पकड़े हैं। जिसमें शामिल 88 व्यक्तियों को पकड़कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपित व्यक्तियों से करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये कीमत की हेरोइन पकड़ी है। 50 सरपंचों से पूछ रहे हैं कौन बेच रहा गांव में नशा

पुलिस अधीक्षक डा. अरुण ¨सह नशे पर शिकंजा कसने के लिए सरपंचों का सहारा ले रहे हैं। कार्यालय में प्रतिदिन एक या दो गांवों के सरपंचों को बुलाकर नशा बेचने वालों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। एसपी ने अभी तक 50 सरपंचों को बुलाकर नशा बेचने वालों के बारे में पूछताछ की है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा गांव-गांव में जाकर युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। पुलिस द्वारा पकड़ा गया नशा

पुलिस प्रशासन ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है। अभियान के तहत पिछले दो माह में 1 किलो 600 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये हैं। वहीं 1 किलो 500 ग्राम अफीम पकड़ी गई है जिसकी कीमत लाखों रुपये में हैं। पुलिस ने 3 ¨क्वटल 64 किलोग्राम चूरापोस्त व 51 हजार नशीली गोलियां पकड़ी हैं। हेरोइन व अन्य नशे बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। नशा बेचने वालों की जैसे ही जानकारी मिलती है, कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डा. अरुण ¨सह ने जब से कार्यभार संभाला है तब से 1 किलो 600 ग्राम हेरोइन पकड़ी जा चुकी है।

सुरजीत सहारण, पुलिस प्रवक्ता।

chat bot
आपका साथी