पंचायत समिति सदस्य ने निताशा ने प्राथमिक पाठशाला के गेट का रखा नींव पत्थर

पंचायत समिति सदस्य निताशा राकेश सिहाग ने कहा कि हरियाणा के सरक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 09:04 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 09:04 AM (IST)
पंचायत समिति सदस्य ने निताशा ने प्राथमिक पाठशाला के गेट का रखा नींव पत्थर
पंचायत समिति सदस्य ने निताशा ने प्राथमिक पाठशाला के गेट का रखा नींव पत्थर

संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद : पंचायत समिति सदस्य निताशा राकेश सिहाग ने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर पर सुधार मनोहर सरकार की उपलब्धि है। सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के साथ-साथ अध्ययन पद्धति में बड़ा बदलाव लाने की योजना है। निताशा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला खारी सुरेरां के गेट निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया।

निताशा सिहाग ने कहा कि मनोहर सरकार ने गांव खारी सुरेरां के इसी सरकारी स्कूल में पूर्व में भी चारदीवारी निर्माण, कमरों व बरामदों के फर्श निर्माण व रंग-रोगन के लिए बजट जारी किया है। वर्ष 2020-21 के बजट में शिक्षा विभाग के बजट में 14 फीसद की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे। इसी प्रकार 98 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का आदर्श संस्कृति मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में तीन प्रकार से फीस लेने की योजना लागू की जाएगी। इस अवसर पर इंद्राज सिंह, मोहनलाल, बलराज झोरड, रामकुमार कड़वासरा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी