11 व्यक्तियों को उपलब्ध करवाए आक्सीजन सिलेंडर

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा होम आइसोलेट कोरोना व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 465 रोगियों को आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 06:20 AM (IST)
11 व्यक्तियों को उपलब्ध करवाए आक्सीजन सिलेंडर
11 व्यक्तियों को उपलब्ध करवाए आक्सीजन सिलेंडर

जागरण संवाददाता, सिरसा: अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा होम आइसोलेट कोरोना व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 465 रोगियों को आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। सोसायटी द्वारा शनिवार को 11 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए। उन्होंने बताया कि नागरिक सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल आक्सीजनएचआरवाईडाटइन पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। कोरोना महामारी के दौर में होम आइसोलेट कोरोना व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिनमें सिरसा में रोड़ी बाजार निवासी अभय कुमार, आर्य समाज रोड निवासी बृजमोहन शर्मा, गांव मानक दीवान निवासी सावित्री देवी, गांव अहमदपुर दारेवाला निवासी बृज लाल, गांव रंधावा निवासी बलराम, ऐलनाबाद वार्ड नंबर दो निवासी ओमप्रकाश, गांव पनिहारी निवासी जसवीर कौर व गांव बुढ़ाभाणा निवासी कौशल्या रानी को सिलेंडर उपलब्ध करवाए। उन्होंने आमजन से कहा है कि वे कोविड-19 हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी व सजगता बेहद जरूरी है, सावधानी व बचाव उपायों को अपना कर ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सकता है।

1347 लाभार्थियों ने करवाई वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, सिरसा: कोरोना संक्रमण को लेकर शनिवार को 1347 लाभार्थियों के डोज लगवाई। अब तक जिले में दो लाख 68 हजार 799 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के 38 हजार 607 लाभार्थियों, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 68 हजार 982 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 15 हजार 191 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 96 हजार 600 लाभार्थियों ने पहली तथा 32 हजार 768 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है।

कोई साइड इफेक्ट नहीं

उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी है और किसी तरह का इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसलिए नागरिक बिना किसी भय व संकोच के वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और अपनी आयुवर्ग के अनुसार वैक्सीनेशन करवाएं। वैक्सीनेशन के साथ-साथ नागरिक बचाव उपायों की भी पालना अवश्य करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें।

chat bot
आपका साथी