नॉन टी¨चग कर्मचारियों ने सीएम के ओएसडी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिरसा: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में नॉन टी¨चग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के ओ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 11:13 PM (IST)
नॉन टी¨चग कर्मचारियों ने सीएम के ओएसडी को सौंपा ज्ञापन
नॉन टी¨चग कर्मचारियों ने सीएम के ओएसडी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिरसा:

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में नॉन टी¨चग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के ओएसडी को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन प्रधान महेंद्र बैनीवाल, उपप्रधान र¨वद्र सैनी, महासचिव कुलदीप गहलावत, सचिव सुरेंद्र, कोषाध्यक्ष भारतभूषण ने कहा कि विवि प्रशासन द्वारा नॉन टी¨चग कर्मचारियों पर कोर्ट में केस दर्ज किया गया है। इस केस में तर्क दिया गया है कि गैरशिक्षक कर्मी नाजायज हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि विवि के हित को देखते हुए कर्मचारियों ने लगभग दस माह पहले हड़ताल खत्म कर दी थी, परंतु प्रशासन ने वकील को फायदा देने के लिए 200 किलोमीटर दूर से वकील किया और उसके आने जाने का करीब 2500 रुपये किराया भी कुलपति के आदेश से दिया गया। ऐसे में विश्ववद्यालय प्रशासन ने सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि गैर शिक्षक कर्मी तनाव में है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन एक पंजीकृत संस्था है। लेकिन विवि प्रशासन ने लोकतंत्र का गला घोंटते हुए और सरकार को बदनाम करने के लिए संस्था की मान्यता को ही रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि विवि में करोड़ों की लागत से बने अनेक मकान विवि प्रशासन की हठधर्मिता के कारण खाली पड़े हैं जिससे सरकार को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी