विधायक कांडा ने सुनी जनसमस्याएं, मौके पर करवाया निदान

विधायक गोपाल कांडा ने अपने आवास अलख निरंजन भवन में लोगों की समस्याए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Dec 2021 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 27 Dec 2021 08:01 PM (IST)
विधायक कांडा ने सुनी जनसमस्याएं, मौके पर करवाया निदान
विधायक कांडा ने सुनी जनसमस्याएं, मौके पर करवाया निदान

जागरण संवाददाता, सिरसा : विधायक गोपाल कांडा ने अपने आवास अलख निरंजन भवन में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों से फोन पर बात कर उनका समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

ई-रिक्शा एसोसिएशन के प्रधान धर्मपाल के नेतृत्व में 30 चालकों ने विधायक कांडा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यातायात पुलिस उन्हें परेशान कर रही है और उन्हें बस स्टैंड के आसपास ई रिक्शा खड़े नहीं करने दिए जा रहे है। गोपाल कांडा ने यातायात प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके रजिस्ट्रेशन नहीं है उन्हें ही रोका जा रहा है। विधायक ने ई-रिक्शा चालकों से कहा कि वे एक सप्ताह में अपना अपना पंजीकरण करवा लें तब तक उन्हें कोई परेशान नहीं करेगा। आर्ट एवं कला अध्यापकों ने भी अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। गोपाल कांडा ने फोन पर इस बारे में शिक्षामंत्री से बातचीत की और उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया। गांव चिलकनी ढाब के ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव तक सुबह सात बजे एक बस आती है जबकि सुबह नौ बजे बस चलनी चाहिए। इस पर विधायक ने फोन पर जीएम रोडवेज से बात की तो जीएम ने कहा कि मंगलवार सुबह से बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि दक्षिण घग्घर केनाल और शक्करमंदोरी माइनर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। इस पर विधायक गोपाल कांडा ने फोन पर एसई इरीगेशन से बात की तो एसई ने विधायक को बताया कि कुछ काम चल रहा है दो दिन में इन नहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी