महाराजा अग्रसेन ने की थी समाजवाद की स्थापना : गोबिद कांडा

समाजवाद की स्थापना कर विश्व को प्रेम और भाईचारे का मार्ग दिखाने वा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 05:37 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:37 AM (IST)
महाराजा अग्रसेन ने की थी समाजवाद की स्थापना : गोबिद कांडा
महाराजा अग्रसेन ने की थी समाजवाद की स्थापना : गोबिद कांडा

जागरण संवाददाता, सिरसा : समाजवाद की स्थापना कर विश्व को प्रेम और भाईचारे का मार्ग दिखाने वाले महाराजा अग्रसेन की जयंती रविवार देर शाम को भगवान परशुराम चौक के समीप स्थित श्री अग्रवाल सेवा सदन में श्री अग्रवाल सभा सिरसा की ओर से मुख्यातिथि गोबिद कांडा के सानिध्य में मनाई गई। इस अवसर महाराजा अग्रसेन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने महाराजा अग्रसेन के संदेशों पर आधारित प्रस्तुतियां दी वहां नटराज ग्रुप के कलाकारों ने शानदार धार्मिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

श्री अग्रवाल सभा के महासचिव अंजनी कनोडिया ने कहा कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा समाज सेवा का कार्य अग्रवाल समाज करता है। इस मौके पर आयोजकों ने मुख्य अतिथि गोबिद कांडा, नंदकिशोर लढ़ा को पटका प्रदान कर सम्मानित किया। अंत में गोबिद कांडा और श्री अग्रवाल सभा पदाधिकारियों ने प्रतिभागी विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों और सहयोगियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अश्वनी बांसल ने किया। इस मौके पर श्री अग्रवाल सभा के प्रधान मनमोहन गोयल, अंजनी कनोडिया, सभा के पूर्व प्रधान अनिल सर्राफ, गोपाल सर्राफ, अश्वनी बांसल कोषाध्यक्ष, राकेश गर्ग, सतीश हिसारिया,विनोद मित्तल, सुरेंद्र बांसल, रमेश साहुवाला, नवदीप बांसल, कुलदीप बांसल, जयप्रकाश भोलूसरिया, राकेश सर्राफ, श्याम सुंदर गोयल, इंद्रोश गुर्जर, बख्त लूथरा, नरेंद्र कटारिया, सुभाष चौधरी, गुरदीप सिंह, संदीप फुटेला, रामकरण, गुरमुख सिंह, अशोक नरूला, सुशील झूंथरा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी