शॉटपुट थ्रो में लखवीर ने जीता गोल्ड

जागरण संवाददाता, सिरसा : शाह सतनाम बॉयज कॉलेज में एथलेटिक मीट आयोजित की गई। कार्यक्रम क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 03:01 AM (IST)
शॉटपुट थ्रो में लखवीर ने जीता गोल्ड
शॉटपुट थ्रो में लखवीर ने जीता गोल्ड

जागरण संवाददाता, सिरसा : शाह सतनाम बॉयज कॉलेज में एथलेटिक मीट आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ¨प्रसीपल डॉ. एसबी आनंद ने किया। डा. राजेश कसवां, गुपिन्द्र ¨सह व इंदरजीत ¨सह ने रेफ्री की भूमिका निभाई। इस मौके पर कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर सतविन्द्र ¨सह, सुमित सिंगला, अनिल बैनीवाल, अनिल रोहिला, पवन कुमार, डॉ. भागीरथ, नौसाद अली, रामजीलाल, प्रवीन गुप्ता, विनोद जांगडा, बलवंत ¨सह, गौरव वसूजा, संदीप चौधरी, विकास, अशोक, रवीन्द्र ¨सह, जगमीत ¨सह व मनदीप आदि मौजूद रहे।

100 मीटर रेस में कुलवंत ने पहला, मनीष ने दूसरा व निशांत ने तीसरा, 200 मीटर रेस में राहुल ने प्रथम, मुकेश ने द्वितीय व सुरेन्द्र ने तृतीय स्थान हासिल किया। लंबी कूद में राकेश ने गोल्ड, अमित कुमार ने सिलवर व हेमराज ने ब्रांज मैडल पर कब्जा किया। थ्री लेग रेस में राहुल और अनिल ने पहला, अमित और अंकुश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बोरी रेस में साहिल खान ने गोल्ड, राहुल ने सिलवर मेडल प्राप्त किया। शॉटपुट में लखवीर ने गोल्ड, सुमित ने सिलवर, लेमन रेस में ओमवीर ने प्रथम व बलकार ¨सह ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के बीच हुई जोर आजमाइश

कॉलेज प्राध्यापकों व विद्यार्थियों के मध्य टग ऑफ वार प्रतियोगिता करवाई गई। रस्साकसी के इस मुकाबले में सभी दर्शक उठकर ग्राउंड के अंदर पहुंच गए और अपनी-अपनी टीम के स्पोर्ट में हू¨टग की। दोनों तरफ से दमखम व जोर आजमाइश के इस मुकाबले में प्राध्यापकों का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने ये स्पर्धा अपने नाम कर ली।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन

एथलीट मीट के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भंगड़ा, डांस और एक्रोबेटिक स्टंट दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। अंत में ¨प्रसीपल डा. एसबी आनंद ने कहा कि खेलों में भाग लेने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं व सफल होने के अवसर प्राप्त होते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों में भी भाग लेते रहना चाहिए।

chat bot
आपका साथी