इंटर कालेज क्ले मॉडलिग स्पर्धा में जेजी कालेज का सुभाष रहा प्रथम

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 06:19 PM (IST)
इंटर कालेज क्ले मॉडलिग स्पर्धा में जेजी कालेज का सुभाष रहा प्रथम
इंटर कालेज क्ले मॉडलिग स्पर्धा में जेजी कालेज का सुभाष रहा प्रथम

जागरण संवाददाता, सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा मंगलवार को महिला सशक्तिकरण विषय पर क्ले मॉडलिग प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों व कालेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जेजी कालेज ऑफ एजुकेशन सिरसा के सुभाष ने प्रथम, एमएम कालेज फतेहाबाद के जसवंत, प्रीत सिंह व विश्वविद्यालय कैंपस कालेज की जसनदीप कौर द्वितीय स्थान, राजकीय नेशनल कालेज, सिरसा की सृष्टि व शाह सतनाम कालेज ऑफ एजुकेशन सिरसा की कोमल तृतीय स्थान पर रही। विभाग की निदेशिका डा. मंजू नेहरा ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और कहा कि ललित कलाओं से विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा निखर कर आती हैं। पढ़ाई के साथ साथ ऐसी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लें। निर्णायक मंडल में शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डा. राज कुमार, डा. नीतू खत्री व खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्राध्यापक डा. विकास शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी