जेसीडी मैमोरियल कालेज टीम ने जीती प्रीमियर लीग

जागरण संवाददाता सिरसा जेसीडी क्रिकेट मैदान में करवाई गई प्रीमियर लीग का शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 11:18 PM (IST)
जेसीडी मैमोरियल कालेज टीम ने जीती प्रीमियर लीग
जेसीडी मैमोरियल कालेज टीम ने जीती प्रीमियर लीग

जागरण संवाददाता, सिरसा:

जेसीडी क्रिकेट मैदान में करवाई गई प्रीमियर लीग का शुक्रवार को समापन हुआ। मेमोरियल कालेज की टीम ने प्रीमियर लीग ट्राफी अपने नाम की। जेसीडी की प्रबंध निदेशक डा. शमीम शर्मा ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुधांशु गुप्ता, प्राचार्य डा. जयप्रकाश, डा. राजेश्वर चावला, डा. कुलदीप सिंह, आरएस बराड़, डा. दिनेश कुमार गुप्ता, डा. अनुपमा सेतिया, डा. अरिन्दम सरकार, डा. विजनेश गुप्ता मौजूद रहे।

खेल अधिकारी अमरीक सिंह एवं महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबलों में पहला सेमीफाइनल डेंटल कॉलेज एवं मेमोरियल कॉलेज की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें मैमोरियल कॉलेज ने 93 रनों से जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई। वहीं एडम ब्लॉक एवं इंजीनियरिग कॉलेज की टीमों के मध्य खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एडम ब्लॉक की टीम ने 106 रनों से जीतकर फाइनल में पहुंचा। शुक्रवार को इस खेल प्रतिस्पर्धा का फाइनल मुकाबला एडम ब्लॉक एवं मैमोरियल कॉलेज की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एडम ब्लॉक ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। उधर लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मेमोरियल कॉलेज की टीम ने अपना दमखम दिखाया अंतत: मैच ड्रा हो गया तथा दोनों टीमों में से विजेता का निर्धारण करने के लिए सुपर ओवर खिलाया गया, जिसमें मैमोरियल कॉलेज के खिलाडि़यों द्वारा 6 गेंदों में 22 रन बनाए गए तथा एडम ब्लॉक द्वारा केवल 8 रन बनाए गए तथा मेमोरियल कॉलेज ने 13 रनों से यह मैच जीत लिया। इसमें 38 गेंदों में सर्वाधिक 58 रन बनाने वाले मनप्रीत सिद्धू को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस सम्पूर्ण सीरिज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी प्रणव ढाका को मैन ऑफ द सीरिज की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी