तेज अंधड़ के साथ हुई बरसात

चक्रवात टाक्टे से मौसम का मिजाज आधी रात को बदल गया। तेज अंधड़ चलने क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 06:20 AM (IST)
तेज अंधड़ के साथ हुई बरसात
तेज अंधड़ के साथ हुई बरसात

जागरण संवाददाता, सिरसा

चक्रवात टाक्टे से मौसम का मिजाज आधी रात को बदल गया। तेज अंधड़ चलने के साथ बारिश हुई। इससे कई स्थानों पर करीब 30 पेड़ व कई बिजली के पोल गिर गये। बिजली पोल गिरने से बिजली व्यवस्था ठप हो गई। बिजली कर्मी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर सप्लाई शुरू करवाई। सिरसा में बारिश होने से अनाज मंडी में गेहूं की बोरिया भीग गई। इसी के साथ कई स्थानों पर जलभराव हो गया। इससे कई जगह पर सीवरेज जाम हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

---

मंडी में भीगी गेहूं की बोरियों

वीरवार रात्रि को करीब दो बजे तेज गति से आंधी चलने लगी। इसके कुछ समय बाद बारिश होने लगी। सिरसा व पंजुआना में सात एमएम, अबूबशहर में पांच एमएम, कालांवाली में तीन एमएम, नहराना व रोड़ी में दो दो एमएम बारिश हुई। बारिश से अनाज मंडी सिरसा व चौपटा में रखी करीब 50 हजार बोरिया भीग गई। जिनको मजदूर दिनभर सूखाने में लगे हुए हैं।

-------

7 एमएम बारिश से कई जगह भराव

बारिश होने से शहर में कई कालोनी व सड़कों पर भराव हो गया। इससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। शहर में अग्रसेन कालोनी व गोशाला मोहल्ला में कई जगह जलभराव हो गया। कालोनी वासियों ने कहा कि कॉलोनी में हल्की बारिश होने पर भी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसी के साथ आंबेडकर चौक से परशुराम चौक, पुरानी कचहरी रोड, गोशाला रोड, बी-ब्लॉक रोड व अन्य कई रोड पर जलभराव हो गया। 23 मई तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. मदन खिचड़ ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान के पास है। जो उत्तर दिशा में आगे बढ़ रहा है। जिसके आंशिक प्रभाव के कारण हरियाणा के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में 23 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। तथा इस दौरान बीच बीच में आंशिक बादल व कुछ स्थानों पर हवाएं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी भी संभावित है।

-----

इस सप्ताह में बदलता रहा मौसम

दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

14 मई 34.2 डिग्री 21.5 डिग्री

15 मई 39.0 डिग्री 23.6 डिग्री

16 मई 36.8 डिग्री 21.2 डिग्री

17 मई 40.8 डिग्री 26.5 डिग्री

18 मई 41.0 डिग्री 28.0 डिग्री

19 मई 36.6 डिग्री 24.6 डिग्री

20 मई 28.4 डिग्री 20.5 डिग्री

21 मई 39.6 डिग्री 22.0 डिग्री

------

फसलों को मिला फायदा

बारिश से कपास की फसल को बहुत फायदा मिला है। इससे गर्मी में कपास के पौधे नहीं जलेंगे। इसी के साथ जिन किसानों ने बिजाई नहीं की है वे बिजाई कर सकेंगे। जिन किसानों ने ट्यूबवेल के पानी से सिचाई की है। उस भूमि पर खड़ी फसलों के लिए बारिश बहुत फायदा करेगी।

डा. बाबूलाल, कृषि उपनिदेशक, कृषि विभाग, सिरसा

chat bot
आपका साथी