चालान काटने का अभियान जारी, कई वाहन जब्त

संवाद सहयोगी, डबवाली : ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को गोल चौक एरिया को अतिक्रमण मुक्त रखने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 03:00 AM (IST)
चालान काटने का अभियान जारी, कई वाहन जब्त
चालान काटने का अभियान जारी, कई वाहन जब्त

संवाद सहयोगी, डबवाली : ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को गोल चौक एरिया को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए अभियान जारी रखा। हाईवे पर खड़े जुगाड़ को जब्त कर दिया। वहीं 21 थ्री व्हीलर, टाटा सूमो समेत अन्य वाहनों के चालान काट दिए, जिन्हें लोगों ने पार्किंग समझते हुए हाईवे पर खड़ा कर रखा था। ट्रैफिक इंचार्ज राजेश कुमार के साथ दो अन्य मुलाजिमों ने गोल चौक पर डयूटी के दौरान मानवता भी दिखाई। ट्रैफिक की अधिकता के कारण सड़क क्रॉस न कर पाने वाले दिव्यांगों की मुलाजिमों ने मदद की। पुलिस के इस अभियान से चौटाला, ब¨ठडा, सिरसा तथा मलोट रोड के दुकानदारों तथा वाहन चालकों को हैवी जाम से मुक्ति मिली।

सहायता के लिए नप को रिमांइडर भेजेंगे

अतिक्रमण के कारण शहर के बाजार संकरे हो गए हैं। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर नगरपरिषद कार्रवाई कर सकता है। पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने को तैयार है। हमने नगरपरिषद को पत्र लिखा था। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सहायता के लिए दोबारा रिमांइडर लिखेंगे।

-राजेश कुमार, ट्रेफिक इंचार्ज, डबवाली

chat bot
आपका साथी