सोशल मीडिया पर किसानों को सिरसा बंद में शामिल होने का दिया न्योता

सिरसा : बीमा क्लेम और स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर किसान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:33 PM (IST)
सोशल मीडिया पर किसानों को सिरसा बंद में शामिल होने का दिया न्योता
सोशल मीडिया पर किसानों को सिरसा बंद में शामिल होने का दिया न्योता

जागरण संवाददाता, सिरसा : बीमा क्लेम और स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर किसानों का 27वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। किसानों की कोर कमेटी ने 21 फरवरी को सिरसा बंद करवाने का एलान किया और 18 फरवरी को बाजार में दुकानदारों और आढ़तियों से मिलकर बाजार बंद रखने की मांग करेंगे।

शनिवार को भी अखिल भारतीय संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। किसानों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकल पचार ने फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी किसानों को सिरसा बंद करवाने के लिए पहुंचनें की मांग की और 18 फरवरी को किसानों को लघु सचिवालय के समक्ष पहुंचकर समर्थन देने की मांग की। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों की मुख्य मांगे रखी।

सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने कहा कि वह पहले भी वह किसानों के हक के लिए टंकी पर चढ़कर सरकार को मांग पूरी करने के लिए मजबूर किया था। ऐसे में अब वह दोबारा से किसानों के हक के लिए लड़ रहे है ऐसे में अधिक से अधिक किसानों को लघु सचिवालय में पहुंचने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि वह आढ़तियों से मिलकर उनको एक दिन के लिए दुकान बंद रखने के लिए समर्थन की मांग करेंगे। इस मौके पर सतबीर, जगदीश रूपावास, वेदपाल, रामस्वरूप, रामनिवास, दलीप, सुलतान हुड्डा, जगपाल, सुभाष व अन्य किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी