डेरे पर कसेगा आयकर विभाग का शिकंजा, कोर्ट ने दिए दस्तावेज सौंपने के आदेश

सिरसा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने जिला पुलिस को डेरा सच्चा सौदा से संबंधित तमाम दस्तावेजों की प्रतिलिपि आयकर विभाग को सौंपने के आदेश जारी किए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Wed, 01 Nov 2017 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 01 Nov 2017 06:47 PM (IST)
डेरे पर कसेगा आयकर विभाग का शिकंजा, कोर्ट ने दिए दस्तावेज सौंपने के आदेश
डेरे पर कसेगा आयकर विभाग का शिकंजा, कोर्ट ने दिए दस्तावेज सौंपने के आदेश

जेएनएन, भिवानी। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के यौनशोषण मामले में जेल जाने के बाद डेरे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आयकर विभाग की अर्जी पर सिरसा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने जिला पुलिस को डेरा सच्चा सौदा से संबंधित तमाम दस्तावेजों की प्रतिलिपि आयकर विभाग को सौंपने के आदेश जारी किए हैं। 

सहायक निदेशक अन्वेषण दाताराम के नेतृत्व में आई टीम भी सुनवाई के दौरान मौजूद रही। सिरसा पुलिस अधीक्षक की निगरानी में ये सारी कार्यवाही की जाएगी। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर सिरसा डेरे में चले सर्च ऑपेरशन में बरामद दस्तावेज को सिरसा पुलिस ने बरामद किया था।

आयकर विभाग के अधिवक्ता आशीष सिंगला ने बताया कि दस्तावेज को लेकर सीजेएम कोर्ट में  अर्जी लगाई गई थी। जिस पर आज सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने पुलिस प्रशासन को जरुरी दस्तावेज आयकर विभाग दिये जाने  के आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः ये है वंडर गर्ल, 13 साल की उम्र में की 12वीं, IAS को भी देती है ट्रेनिंग

chat bot
आपका साथी