झोरड़नाली से भावदीन टोल प्लाजा तक निकाला ट्रैक्टरों मार्च

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी को किसान मार्च में सिरसा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:35 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:35 AM (IST)
झोरड़नाली से भावदीन टोल प्लाजा तक निकाला ट्रैक्टरों मार्च
झोरड़नाली से भावदीन टोल प्लाजा तक निकाला ट्रैक्टरों मार्च

जागरण संवाददाता, सिरसा : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी को किसान मार्च में सिरसा से हजारों किसान अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंचेंगे। 26 जनवरी के किसान मार्च को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में जनसभाएं की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम झोरड़नाली से लेकर भावदीन टोल प्लाजा तक ट्रैक्टर मार्च निकाला गया, जो ढाणी 400, बनसुधार, खैरेकां, झोपड़ा, नेजाडेला कलां, संगरसाधा से होकर गुजरा। मार्च का नेतृत्व प्रो. रामचंद्र लिबा, प्रेम नढ़ा, दयाराम सरपंच, विक्रम झोरड़नाली, का. सोहनलाल व चंद्रप्रकाश ने किया। संयुक्त मोर्चा के घटक हरियाणा किसान सभा के नेता बलराज बणी, रोशन सुचान, हरदेव जोश व प्रीतपाल सिद्धू ने कहा कि बुधवार से किसानों का काफिला दिल्ली की तरफ कूच करना शुरू करेगा। इस मौके पर डा. सुखदेव सिंह जम्मू, सुमेर गिल, अरमान गिल, अनिल कंबोज, कामरेड गुरदेव सिंह, चंद्र प्रकाश कंबोज, शंकर शमशाबादपट्टी, रामेश्वर लिबा, फूलचंद झोरड़नाली, भगवानदास भी मौजूद थे।

-----------

किसानों को बांटा खीर का लंगर

संवाद सहयोगी, डिग मंडी : किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच रहे किसानों के लिए करीब दो सप्ताह से डिग के रेलवे स्टेशन पर चल रहे लंगर के साथ ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब हर मंगलवार को जाने वाले किसानों को खीर का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। मंगलवार को डिग मंडी के रेलवे स्टेशन पर सुबह किसान एक्सप्रेस के जाते समय लंगर के साथ चाय व खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया। किसानों ने बताया कि जो किसान अपनी मांगों को लेकर इस कड़कती ठंड में दिल्ली पहुंच रहे हैं उनके लिए यह व्यवस्था बहुत ही जरूरी है।

chat bot
आपका साथी