हरियाणावासियों के लिए आज अच्छा दिन, सरकार ने डाली सुशासन में जान

सुशासन दिवस पर मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा करनाल से वीडियो कॉफ्रे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 10:42 PM (IST)
हरियाणावासियों के लिए आज अच्छा दिन, सरकार ने डाली सुशासन में जान
हरियाणावासियों के लिए आज अच्छा दिन, सरकार ने डाली सुशासन में जान

जागरण संवाददाता, सिरसा : सुशासन दिवस पर मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा करनाल से वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से 115 अंत्योदय सरल केंद्रों का लोकार्पण किया गया। इस कड़ी में मंगलवार को लघु सचिवालय के निकट सरल केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को सरल केन्द्रों के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरल केंद्रों से लोगों को घर बैठे ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। आज दो महान विभूतियों मदन मोहन मालवीय तथा स्व. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है, जिनको वास्तविक श्रद्धाजंलि आज मिली है। इनके केंद्रों के माध्यम से विभिन्न 40 विभागों की 485 सेवाएं तथा योजनाएं ऑनलाइन एक छत के नीचे आज से मिलनी शुरु हो गई है। उन्होंने जिला प्रशासन व एनआइसी की पूरी टीम को बधाई दी। वहीं कालावांली, डबवाली, ऐलनाबाद व रानियां में भी अंत्योदय सरल केंद्रों का उद्घाटन किया गया। विधायक गुप्ता ने सरल केन्द्र में भी वहां दी जा रही जन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा भाव व पारदर्शिता से काम करने की हिदायत दी ताकि जनता को तत्काल ऑनलाइन जनसुविधाएं मिले। उन्होंने वे¨टग हॉल में टोकन वितरण सिस्टम, ड्राइ¨वग लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस टेस्ट, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, सीएम ¨वडो, वाहन पंजीकरण सहित अन्य काउंटरों का निरीक्षण किया और दी जा रही जनसुविधाओं की जानकारी ली।

---------------

उपायुक्त प्रभजोत ¨सह ने कहा कि यह सरल केंद्र किसी धर्म, जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए है। इन सरल केन्द्रों में आमजन व गरीब भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व सेवाओं का ऑनलाईन लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन सरल केन्द्रों की स्थापना से बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी और लोगों को समयबद्घ सुविधाएं मुहैया होगी।

------------

इस अवसर पर डा. गुप्ता ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ओढ़ां सरल केन्द्र से भूषण, देसूमलकाना से जोगेंद्र ¨सह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। डा. कमल गुप्ता ने लघु सचिवालय सिरसा के पास बने नवनिर्मित अंत्योदय केन्द्र का उद्घाटन किया। इस केन्द्र के निर्माण पर लगभग 30 लाख रुपये खर्च किये गए हैं। इस केन्द्र में हेल्प डेस्क, लॉकर, पांच काउंटर, पीने के पानी, शौचालय बनाए गए हैं तथा एक स्क्रीन लगाई गई है जिससे प्रत्येक व्यक्ति किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करके टोकन प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, बीजेपी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट य¨तद्र ¨सह, पूर्व चेयरमैन गुरदेव ¨सह राही, चेयरपर्सन रेणू शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता डा. वेद बेनीवाल, रत्नलाल बामणिया, जगत कक्कड़, वीर शांति स्वरुप, सुरेश पंवार, सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी, एसडीएम कालांवाली बिजेंद्र ¨सह, डीडीपीओ प्रीतपाल ¨सह, एनआईसी के डीआईओ संजय साहनी, तहसीलदार संजय चौधरी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी