गिगोरानी में प्रेम विवाह मामले में हुआ समझौता

नाथूसरी चौपटा खंड के गांव गिगोरानी में दो साल पहले हुए प्रेम विवाह मामले मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:28 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:28 AM (IST)
गिगोरानी में प्रेम विवाह मामले में हुआ समझौता
गिगोरानी में प्रेम विवाह मामले में हुआ समझौता

संवाद सहयोगी, नाथूसरी चौपटा : खंड के गांव गिगोरानी में दो साल पहले हुए प्रेम विवाह मामले में समझौता हो गया है। कागदाना चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह ने बताया कि उनके पास गिगोरानी गांव से एक परिवार शिकायत लेकर आया था कि उनके परिवार को तंग किया जा रहा है। इस मामले में गांव की पंचायत व पीड़ित परिवार को बुलाया गया। पंचायत में बताया गया कि पीड़ित का सामाजिक बहिष्कार करने जैसा कोई फैसला नहीं किया गया। दोनों परिवारों में इस बात को लेकर गांव में लड़ाई झगड़े का माहौल न बन जाए। इसलिए उनको समझाया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में इस बात को लेकर समझौता हो गया कि पीड़ित दंपत्ती दो साल पहले जहां पर रहते थे वहीं पर रहेंगे। गांव गिगोरानी में शादी व त्योहारों पर ही आएंगे। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह, सरपंच इंद्रपाल, पूर्व सरपंच संदीप, बंसीलाल, रणसिंह, मंगल सिंह, शीला मौजूद रहे। गांव के सरपंच इंद्रपाल का कहना है कि गांव में चानन सिंह के लड़के के गांव की लड़की से प्रेम विवाह करने के मामले में पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन पंचायत में हुक्का पानी बंद करने जैसा कोई फैसला नहीं लिया गया। परिवार को पंचायत में बुलाया गया था, उसमें लड़के व लड़की का घर आमने सामने होने की वजह से कोई विवाद न हो जाए इसके लिए उनको समझा गया था कि दो साल से गांव से बाहर थे, वहीं पर रहें। कल को कोई नुकसान न हो जाए। अब दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। वर्णनीय है कि गिगोरानी गांव में दो साल पहले प्रेम विवाह करने पर लड़के व लड़की द्वारा गांव में आने पर दोनों परिवारों में विवाद बढ़ने की आशंका हो गई। उधर सोशल मीडिया पर परिवार का हुक्का-पानी बंद करने के मामले की खबरें आई।

chat bot
आपका साथी