कालेज इंस्ट्रक्टर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

आदमपुर क्षेत्र के गांव असरावां निवासी युवक की शिकायत पर कालांव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 11:58 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 08:21 AM (IST)
कालेज इंस्ट्रक्टर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कालेज इंस्ट्रक्टर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, सिरसा :

आदमपुर क्षेत्र के गांव असरावां निवासी युवक की शिकायत पर कालांवाली पुलिस ने कालांवाली के एसबीएस आइटीओटी कॉलेज के पूर्व इंस्ट्रक्टर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पीड़ित छात्र ने हिसार के पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी। पुलिस को दी शिकायत में असरावां निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उसने बीती 16 अगस्त 2018 को कालेज के इंस्ट्रक्टर सुदर्शन कुमार निवासी बेगू रोड सिरसा के बैंक खाते में पांच हजार रुपये कॉलेज फीस के जमा करवाए थे। उसके बाद सुदर्शन कालेज से नौकरी छोड़ दी। छात्र का आरोप है कि उक्त इंस्ट्रक्टर उसकी कालेज फीस हड़प गया। सुदर्शन कुमार की सेलरी कालेज प्रशासन द्वारा कालांवाली स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में जमा करवाई जाती है जबकि छात्र मुकेश से जिस बैंक खाते में फीस जमा करवाई गई है, वह उसका निजी खाता है। कालांवाली पुलिस ने छात्र की शिकायत पर इंस्ट्रक्टर सुदर्शन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया गया है।

वहीं इस मामले में आरोपित इंस्ट्रक्टर सुदर्शन कुमार का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं।

chat bot
आपका साथी