तीन आइडी मिली, अभी भी 2500 फार्म पेंडिग

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के तहत शुक्रवार को सरसों का रजि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 11:22 PM (IST)
तीन आइडी मिली, अभी भी 2500 फार्म पेंडिग
तीन आइडी मिली, अभी भी 2500 फार्म पेंडिग

जागरण संवाददाता, सिरसा:

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के तहत शुक्रवार को सरसों का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसानों का अंतिम दिन रहा। मार्केट कमेटी में दिनभर साढ़े छह सौ किसानों ने फार्म जमा करवाए। वहीं मार्केट कमेटी में सरसों का पंजीकरण करने के लिए तीन आईडी पासवर्ड और जारी कर दिए गए है। हालांकि लगभग 2500 से अधिक फार्म पंजीकरण करने के लिए अभी शेष है। ऐसे में कर्मचारी रात के समय फार्म को आनलाइन कर रहे है। वहीं तीन आईडी और जारी होने के बाद पंजीकरण करने में और आसानी होगी। मार्केट कमेटी ने लिस्ट से काटा नाम, किया प्रदर्शन

कर्मगढ़ के किसान का सरकारी खरीद से नाम काटने पर किसान ने मार्केट कमेटी में हंगामा किया। जबकि किसान ने अभी तक सरसों को हैफेड के पास नहीं बेचा। जानकारी के मुताबिक कर्मगढ़ का किसान सुभाष सिंह अपनी सरसों लेकर हैफेड के पास पहुंचा लेकिन वहां पर जांच के बाद उसकी सरसों में नमी अधिक दिखाई दी। अधिक नमी के कारण किसान 3500 रुपये के अनुसार प्राइवेट एजेंसी को अपनी सरसों बेच कर चला गया। ऐसे में जब वह शुक्रवार को मार्केट कमेटी में अपने नाम की जांच करवाने और बारी के बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंचा तो अधिकारियों ने उसका नाम लिस्ट के कटा हुआ बताया। ऐसे में किसान ने मार्केट कमेटी में हंगामा शुरू कर दिया। वहीं किसान ने बताया कि 25 क्विटल सरसों सरकारी खरीद की जा रही है। ऐसे में पहले वह अपनी आधी सरसों तो प्राइवेट को बेच गया और शेष सरसों को सप्ताह में रखे गए खाली दिन में बेचने के लिए जानकारी लेने के लिए पहुंचा था। लेकिन अधिकारियों ने पहले ही उसकी खरीद सरकारी दिखा रखी है जबकि उसने सरकारी रेट पर सरसों को नहीं बेचा है। किसानों द्वारा जमा किए गए सरसों के कागजातों को आनलाइन करने के लिए तीन आईडी और मिल गई है। दिनभर साढ़े छह सौ किसानों ने सरसों के दस्तावेजों को जमा करवाया है। पहले के भी कुछ फार्म अभी पेंडिग है। रात को सभी फार्मों को आनलाइन कर दिया जाएगा।

कृष्ण कुमार, सुपरवाइजर, मार्केट कमेटी सिरसा

chat bot
आपका साथी