राहत सामग्री से भरे पांच वाहन बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ रवाना

जागरण संवाददाता, सिरसा: केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ कारसेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहिब ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 10:49 PM (IST)
राहत सामग्री से भरे पांच वाहन बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ रवाना
राहत सामग्री से भरे पांच वाहन बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ रवाना

जागरण संवाददाता, सिरसा:

केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ कारसेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट द्वारा राहत सामग्री से भरे चार ट्रक व एक कैंटर को उपायुक्त प्रभजोत ¨सह ने जत्थेदार बाबा अजीत सिह कार सेवा सिरसा वाले की उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व उपायुक्त ने गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में माथा टेका और अरदास की।

उपायुक्त ने कहा कि ट्रस्ट ने मानवता के हित में राहत सामग्री इकट्ठी करके सराहनीय कार्य किया है। अन्य लोगों को भी इस संकट की घड़ी में केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि केरल में पिछले दिनों बड़ी त्रासदी आई है और ऐसी विकट परिस्थिति में हमसब का फर्ज बनता है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए और दिल खोल कर उनकी मदद करे। उन्होंने कहा कि मानवता के नाते आप लोग अपनी साम‌र्थ्य के अनुसार आपदा की इस घड़ी में केरल बाढ़ पीड़ितों की यथासंभव मदद कीजिए। जत्थेदार बाबा अजीत सिह ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से राहत सामग्री में चावल, आटा, कपड़े, दाल, घी, नमक, साबुन, दवाईयां, बच्चों के स्कूल के बैग, चप्पलें व अन्य जरूरत की वस्तुऐ दिल्ली केरला हाऊस में भेजी गई हैं।

chat bot
आपका साथी