किसान सोमवार को फूंकेंगे कृषि मंत्री का पुतला

तहसील परिसर में किसान यूनियन के बैनर तले ऐलनाबाद ब्लॉक के विभिन्न गा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 06:31 AM (IST)
किसान सोमवार को फूंकेंगे कृषि मंत्री का पुतला
किसान सोमवार को फूंकेंगे कृषि मंत्री का पुतला

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद :

तहसील परिसर में किसान यूनियन के बैनर तले ऐलनाबाद ब्लॉक के विभिन्न गांवों के किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को भी जारी रहा। धरना किसान नेता प्रकाश ममेरा की अध्यक्षता में दिया जा रहा है। किसान संगठनों का कहना है कि धरने को 5 दिन हो चुके हैं और अभी तक सरकार या कोई प्रशासनिक अधिकारी धरनास्थल पर उनकी सुध लेने तक नहीं पहुंचा है। इसी बात से खफा किसानों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रकाश ममेरा ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा करें ताकि वे अपने खेतों में ग्वार व बाजरे की फसलों की बुआई कर सकें। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। शनिवार को किसानों ने फैसला लेते हुए कहा कि सोमवार को जिला प्रशासन व कृषि मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध जताया जाएगा। फिर भी हरियाणा सरकार नहीं जागी तो किसान एकजुटता के साथ शहर में प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर कॉमरेड सुरजीत सिंह, नौरंग भांभू, राजेंद्र हरडू, अमर सिंह भांभू, भीमसेन, सुधीर, रोहताश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी