चौधर के चक्कर में किसान संगठनों में फूट

जागरण संवाददाता सिरसा कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों के बीच चौधर क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 05:36 AM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 05:36 AM (IST)
चौधर के चक्कर में किसान संगठनों में फूट
चौधर के चक्कर में किसान संगठनों में फूट

जागरण संवाददाता, सिरसा : कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों के बीच चौधर की जंग छिड़ी हुई है। चौधर के चक्कर में सिरसा में होने वाली भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत की 22 फरवरी को प्रस्तावित महापंचायत रद होने के बाद अब 23 फरवरी को चाचा अजीत सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर भी मतभेद सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां हरियाणा किसान मंच से जुड़े किसान गांवों में कार्यक्रम को लेकर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। दूसरी तरफ भावदीन टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों ने अलग से कार्यक्रम करने का मन बनाया है। किसान संगठनों के आपसी विवाद के बीच हरियाणा किसान सभा ने बैठक कर ऐलान किया है कि अगर एक ही महानायक के नाम पर जिले में अलग अलग कार्यक्रम हुए तो वे ऐसे कार्यक्रम में शामिल ही नहीं होंगे। रेल रोको आंदोलन के दौरान भी किसान संगठनों की गुटबाजी खुलकर सामने आई थी जहां एक ही रेलवे ट्रैक पर कुछ दूरी पर दो अलग अलग धड़े धरना देते दिखाई दिए, बाद में उन्हें वरिष्ठ किसानों ने समझाकर मनाया। दशहरा ग्राउंड कार्यक्रम में जनसंपर्क

दशहरा ग्राउंड में 23 फरवरी को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह की जयंती पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के लिए जिलेभर में किसान संगठनों की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि जिले के सातों खंडों में किसानों की अलग-अलग टीमें बनाई हें। शनिवार को गांव शाहपुर बेगू, नेजिया, अलीमोहम्मद, चाडीवाल, ताजिया, शेरपुरा, कागदाना गांवों का दौरा किया। कालांवाली में भी लक्खा सिंह अलीकां, गुरदीप बाबा, कुलवीर सिंह, निर्मल थिराज, दर्शन सिंह, सुच्चा सिंह पटवारी ग्रामीणों से संपर्क साध रहे हैं। पदाधिकारी बोले- अलग कार्यक्रम में नहीं लेंगे भाग

हरियाणा किसान सभा की बैठक लक्ष्मण सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहीद ए आजम भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह के जन्म दिवस पर सिरसा में आयोजित होने वाले 23 फरवरी के कार्यक्रम में यदि अलग-अलग जगह पर संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के कुछ किसान नेताओं को बुलाया जाता है, तो उसमें हरियाणा किसान सभा के नेता शामिल नहीं होंगे। लखविद्र सिंह बोले जिलेभर में होंगे कार्यक्रम

किसान नेता लखविद्र सिंह ने कहा कि चाचा अजीत सिंह के जयंती के अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रम होंगे। भावदीन टोल प्लाजा, खुइयांमलकाना टोल प्लाजा सहित अन्य जगहों पर कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि वे स्वयं अपने साथियों सहित टिकरी बार्डर पर पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी