घग्घर नदी घोटाले की जांच करेंगे फतेहाबाद के एक्सईइन ¨सचाई विभाग

घग्घर नदी के तटबंधों के मजबूतीकरण के लिए वर्ष 2016-17 में खर्च 

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 05:02 PM (IST)
घग्घर नदी घोटाले की जांच करेंगे फतेहाबाद के एक्सईइन ¨सचाई विभाग
घग्घर नदी घोटाले की जांच करेंगे फतेहाबाद के एक्सईइन ¨सचाई विभाग

सवांद सहयोगी, ऐलनाबाद :

घग्घर नदी के तटबंधों के मजबूतीकरण के लिए वर्ष 2016-17 में खर्च  हुई राशि में हुए घोटाले और इसमें सिरसा ¨सचाई विभाग के आरोपित व जनरल मैनेजर ¨सचाई विभाग पंचकूला द्वारा सर्विस रूल 7 के तहत चार्जशीट किए गए एसडीओ व अन्य कर्मचारियों की जांच की जिम्मेवारी सतीश कुमार जानवा एक्सईएन ¨सचाई विभाग फतेहाबाद को दी गई है। इसकी जानकारी ¨सचाई विभाग भाखड़ा वाटर व‌र्क्स  सिरसा के एसई ने एक पत्र के माध्यम से सूचना का अधिकार ऐलनाबाद के अध्यक्ष सुरेंद्र सरदाना एडवोकेट को दी। एडवोकेट सरदाना ने बताया कि उन्होंने ¨सचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा वर्ष 2016 -17 में जिला में से निकल रही घग्घर नदी के तटबंधों की मजबूती में खर्च हुए सरकारी धनराशि में किए गए घोटाले को उजागर किया था। घोटाला उजागर होने के बाद विभागीय व विजिलेंस जांच हुई और जांच के तहत उपरोक्त सभी अधिकारियों को प्रथम ²ष्टया दोषी पाया गया और उन्हें सर्विस रूल 7 के तहत चार्जशीट भी कर दिया गया। 2 वर्ष निकल जाने पर जब जांच का कोई परिणाम सामने न आया तो उसने इस जांच की स्टेटस रिपोर्ट जन सूचना अधिकारी साधिकार एक्सईएन सिरसा से सूचना का अधिकार 2005 के तहत  मांग ली। लेकिन एक्सईएन ने स्टेटस रिपोर्ट देना गनीमत नहीं समझा तो सरदाना द्वारा राज्य सूचना आयोग हरियाणा, चंडीगढ़ की शरण ली गई। राज्य सूचना आयोग ने चीफ इंजीनियर ¨सचाई विभाग पंचकूला व जनसूचना अधिकारी साधिकार एक्सइइन ¨सचाई विभाग को आवेदक द्वारा मांगी गई जांच स्टेटस रिपोर्ट तुरंत प्रभाव से दिए जाने का आदेश दिया। राज्य सूचना आयोग के हस्तक्षेप से ¨सचाई विभाग सिरसा द्वारा किए गए गबन की परत एक बार दोबारा खुल गई है।

chat bot
आपका साथी