विद्युत कर्मचारियों ने उपमंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन की ओर से कर्मचारियों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:10 AM (IST)
विद्युत कर्मचारियों ने उपमंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
विद्युत कर्मचारियों ने उपमंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिरसा : आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन की ओर से कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान हरीकिशन कंबोज ने की। इस मौके पर हरीकिशन कंबोज, विजय मंजोका, सर्व कर्मचारी संघ ऐलनाबाद प्रधान राजकुमार गुर्जर ने बताया कि नई डिविजन बनने व पिछले दिनों आए अंधड़ के कारण कर्मचारियों के समक्ष अनेक समस्याएं आ रही हैं। स्टाफ की कमी के कारण हादसे हो रहे हैं, जिन्हें तकनीकी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर ही रोका जा सकता है। कर्मचारियों ने उपमंडल अधिकारी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे।

------------

ये हैं कर्मचारियों की समस्याएं

सभी तकनीकी कर्मचारियों को टी एंड पी उपलब्ध करवाई जाए। 33 केवीए मौजू की ढाणी, धोलपालिया, पोहड़का, मिर्जापुर में कूलर व फर्नीचर उपलब्ध करवाया जाए। 33 केवीए बिजलीघरों में एसए की जगह काम कर रहे एलएम व एएलएम को फील्ड में लगाया जाए व एसए की पोस्ट को पूरा किया जाए। एसडीओ कार्यालय में कार्यरत एएलएम, एलएम को फील्ड में लगाया जाए, जिस बाबत उच्चाधिकारियों की ओर से भी आदेश जारी किए जा चुके हैं। फील्ड में कर्मचारियों की कमी के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, ताकि उन्हें रोका जा सके। शिकायत केंद्र ऐलनाबाद में पीने के पानी की व्यवस्था करवाई जाए। कार्यालय के शौचालयों का बुरा हाल है, उनकी सफाई करवाई जाए। उपमंडल कार्यालय में उचित मात्रा में लाइट लगाई जाए। एरिया में मैन जियो स्विच खराब पड़े हैं, उनको सही करवाने के लिए सामान उपलब्ध करवाया जाए। विभाग की गाडि़यों की मरम्मत करवाई जाए। 33 केवीए मिर्जापुर में रेगुलर स्टाफ नहीं है, वहां रेगुलर स्टाफ की नियुक्ति की जाए।

chat bot
आपका साथी