कोरोना काल में गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के सेवादारों ने की संभाल

कोरोना काल के दौरान यूं तो नगर की सभी धार्मिक समाजिक राजनैतिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 05:36 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 05:36 AM (IST)
कोरोना काल में गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के सेवादारों ने की संभाल
कोरोना काल में गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के सेवादारों ने की संभाल

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना काल के दौरान यूं तो नगर की सभी धार्मिक, समाजिक, राजनैतिक संस्थाओं ने जरूरतमंदों की हर संभव सेवा की। रानियां रोड स्थित गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के सेवादारों ने सेवा कार्यों से सबका दिल जीत लिया। कंटेनमेंट जोन, श्रमिकों के ठहरने के लिए बनाए गए स्थलों के अलावा रास्ते में जा रहे लोगों को श्रद्धा भाव से लंगर बांटे। उसके बाद शहर को संक्रमण से बचाने के लिए नगर परिषद व दमकल कर्मियों के साथ मिलकर सैनिटाइज करने में भी अहम योगदान दिया।

---

दिन-रात की लंगर सेवा

कोविड 19 को लेकर मार्च माह में लॉकडाउन लग गया। शहर में कोई भूखा न रहे, इसके लिए चिल्ला साहिब गुरुद्वारा की ओर से लंगर की व्यवस्था करने का फैसला लिया गया। गुरुद्वारा साहिब से रोजाना सुबह शाम लंगर तैयार किया जाता। इसके बाद सेवादार शहर में पहुंचकर लंगर जरूरतमंदों तक पहुंचाते। कई स्थानों पर दूसरे प्रदेश के रुके लोगों के लिए भी लंगर उपलब्ध करवाया गया। इसी के साथ जेजे कालोनी, वार्ड 28 व 31 में जरूरतमंदों को घरों में राशन उपलब्ध करवाया गया।

---

10 ट्रैक्टर करते प्रतिदिन करते थे सैनिटाइज

कोरोना काल में चिल्ला साहिब गुरुद्वारा की तरफ से शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। इसके लिए प्रतिदिन 10 ट्रैक्टर शहर की मुख्य सड़कों व गलियों में छिड़काव करते थे। इसी के साथ शहर में बस स्टैंड, लघु सचिवालय व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी छिड़काव करवाया गया। इससे शहर वासियों को कोविड के दौरान काफी मदद मिली।

----

गुरुद्वारा चिल्ला साहिब हमेशा मानवता भलाई के लिए कार्य करता आ रहा हैं। कोरोना काल में भी लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई। इसी के साथ शहर में कार सेवकों ने ट्रैक्टरों से सैनिटाइजर का छिड़काव किया।

- बाबा अजीत सिंह, चिल्ला साहिब गुरुद्वारा, सिरसा।

chat bot
आपका साथी