प्याज के कैंटर में छिपाकर लाए थे नशीली गोलियां, पुलिस ने रेड मारकर की बरामद

जागरण संवाददाता सिरसा पुलिस से बचने के लिए तस्कर अब सब्जी के नीचे छिपाकर नशीले पदार्थों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 06:14 AM (IST)
प्याज के कैंटर में छिपाकर लाए थे नशीली गोलियां, पुलिस ने रेड मारकर की बरामद
प्याज के कैंटर में छिपाकर लाए थे नशीली गोलियां, पुलिस ने रेड मारकर की बरामद

जागरण संवाददाता, सिरसा : पुलिस से बचने के लिए तस्कर अब सब्जी के नीचे छिपाकर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले का डबवाली शहर पुलिस ने साढ़े 16 हजार गोलियां बरामद कर भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें से दो कैंटर चालक हैं। मुख्य आरोपित दारेवाला निवासी नगेंद्र के प्रतापनगर स्थित आवास से 16 हजार गोलियां भी बरामद कर ली गई हैं। शहर थाना प्रभारी सत्यवान शर्मा ने बताया पुलिस को प्रतापनगर में नशीली गोलियां की बिक्री होने के संबंध में जानकारी मिली थी। जिसके बाद प्रतापनगर में नगेंद्र सिंह के आवास पर छापा मारा गया। जहां से बड़ी संख्या में नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि इसी मकान में रहने वाली अनीता यादव भी नशीली गोलियों की तस्करी से जुड़ी हुई है और उसने 500 गोलियां किसी अन्य को मुहैया करवाई है। दो अन्य महिलाएं भी इसी नेटवर्क का हिस्सा रही हैं। जांच आगे बढ़ाई तो यह भी जानकारी आई कि केहरवाला निवासी राजेंद्र, राजस्थान के भाप निवासी सुनील बिश्नोई के यहां से कैंटर में लेकर आया और बाद में दूसरे ड्राइवर गोरीवाला निवासी राकेश कुमार के माध्यम से नशीली गोलियां डबवाली पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि भाप निवासी सुनील कुमार सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज किया। दूसरे व्यक्ति को बेची थी गोलियां, दो के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस जब इस नेटवर्क को खंगालने लगी तो पता चला कि पहले नेटवर्क से जुड़ी अनीता ने 500 नशीली गोलियां किसी अन्य को बेच दी गई हैं। इस मामले में भी रेड की गई और गोलियां बरामद कर ली गई। थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुनानक नगर से गोलियां बरामद होने के मामले में महिला सहित दो के खिलाफ एक अन्य केस दर्ज कर लिया गया है। पंजाब बेची जानी थी नशीली गोलियां

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राजस्थान से नशीली गोलियां प्याज व सब्जी के नीचे छिपाकर लाई गई थी। दो कैंटरों का प्रयोग किया गया है। एक कैंटर से नशीली गोलियां गोरीवाला तक पहुंची, फिर दूसरे कैंटर से इन्हें डबवाली तक पहुंचा दिया गया। यहां से इन्हें प्रतापनगर लाया गया। उन्होंने बताया कि नशीली गोलियां पंजाब में सप्लाई की जानी थी लेकिन इससे पहले ही पकड़ी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में सात की गिरफ्तारी की गई है। वर्जन्========

सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस पूरे नेटवर्क की जानकारी के लिए आरोपितों से पूछताछ कर रहे हैं।

-सत्यवान शर्मा, प्रभारी शहर डबवाली थाना।

chat bot
आपका साथी