भगत सिंह नगर में दूषित पेयजल आपूर्ति , लोग परेशान

शहर के कंगनपुर रोड स्थित भगत सिंह नगर में पब्लिक हेल्थ विभाग की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 11:46 PM (IST)
भगत सिंह नगर में दूषित पेयजल आपूर्ति , लोग परेशान
भगत सिंह नगर में दूषित पेयजल आपूर्ति , लोग परेशान

जागरण संवाददाता, सिरसा : शहर के कंगनपुर रोड स्थित भगत सिंह नगर में पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से दो माह पूर्व डाली गई पेयजल पाइप लाइन यहां के निवासियों के लिए राहत की बजाय आफत बन गई है। नई पाइप लाइन डालने से उनकी पेयजल संबंधी समस्या हल हो जाएगी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी समस्या पहले से और बढ़ जाएगी। पिछले दो माह से नई डाली गई पाइप लाइन में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है। अनेक बार विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया, लेकिन अधिकारी है कि उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। कंगनपुर रोड स्थित भगत सिंह नगर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि पिछले करीब दो माह से उनके वार्ड में पेयजल सप्लाई में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है। समस्या को लेकर विभाग के एक्सइएन आरके शर्मा को कई दफा अवगत करवाया गया है, लेकिन आज तक समस्या ज्यों की त्यों पड़ी है। सीवरेजयुक्त पानी आने से लोगों में बीमारियां फैलने का भी डर है।

::::कुछ दिन पूर्व इस प्रकार की समस्या थी। एक-दो कनेक्शन थे, जो लीकेज थे, जिन्हें दुरुस्त करवाया गया। यदि फिर भी कोई इस प्रकार की समस्या है तो उसे तुरंत प्रभाव से दूर किया जाएगा।-आर के शर्मा, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ विभाग सिरसा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी