डेंगू की भी दस्तक, डेरा अस्पताल में मिला पंजाब से आया संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण के साथ ही डेंगू ने भी दस्तक दे दी है हा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:43 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:15 AM (IST)
डेंगू की भी दस्तक, डेरा अस्पताल में मिला पंजाब से आया संक्रमित
डेंगू की भी दस्तक, डेरा अस्पताल में मिला पंजाब से आया संक्रमित

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में कोरोना संक्रमण के साथ ही डेंगू ने भी दस्तक दे दी है, हालांकि मरीज सिरसा जिले का नहीं बल्कि पंजाब के मानसा क्षेत्र का है। मरीज डेरा सच्चा सौदा के अस्पताल में जांच करवाने आया था, जहां जांच के दौरान उसमें डेंगू के लक्षण मिले। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलने पर विभागीय टीम ने उसका उपचार शुरू कर दिया है। जिले में अभी तक डेंगू का कोई मामला नहीं आया है। विभागीय टीमों द्वारा डेंगू मलेरिया रोग की जागरूकता को लेकर अभियान शुरू किया गया था, लेकिन कोविड डयूटी के चलते अधिकतर कर्मचारियों की डयूटी कंटेनमेंट जोन व कोविड सेंटरों में लगी हुई है। बेशक जिले में डेंगू का पहला मामला सामने आया है परंतु फिर भी विभाग ने सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र में जागरूकता अभियान को फिर से शुरू करने के निर्देश दिये हैं। ------------------- एक और मनोरोग विशेषज्ञ की हुई नियुक्त, गांवों में लगेंगे नशा मुक्ति कैंप

शुक्रवार को डा. अमनदीप ने नागरिक अस्पताल में मनोरोग विशेषज्ञ के रूप में ज्वाइन किया। इससे पहले वे जीबी पंत अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे। सिरसा में इससे पहले डा. पंकज शर्मा मनोचिकित्सक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। एक और मनोरोग विशेषज्ञ के आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के गांवों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे और लोगों को हेरोइन जैसे नशों को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ---------- डेरा के अस्पताल में एक डेंगू रोगी मिला है। विभाग द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। जिले में डेंगू का यह पहला केस है। शुक्रवार को अस्पताल में एक मनोचिकित्सक ने ज्वाइन किया है, जिसकी नियुक्ति के बाद गांवों में जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

- डा. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी