अध्यापकों की मांगों को लेकर 2 अप्रैल को धरना : यादव

जागरण संवाददाता, सिरसा : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा अध्यापकों की समस्या व मांगों को ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 03:01 AM (IST)
अध्यापकों की मांगों को लेकर 2 अप्रैल को धरना : यादव
अध्यापकों की मांगों को लेकर 2 अप्रैल को धरना : यादव

जागरण संवाददाता, सिरसा :

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा अध्यापकों की समस्या व मांगों को लेकर 2 अप्रैल को लघु सचिवालय के सामने धरना दिया जाएगा। संघ के जिला प्रधान सुनील यादव व सचिव बूटा ¨सह ने बताया कि धरना प्रदर्शन करना अध्यापक संघ का शौक नहीं बल्कि विवश होकर संघ को आंदोलन की घोषणा करनी पड़ी है। जिला स्तरीय मांगों के समाधान के लिए अध्यापक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारियों से मी¨टग के लिए फरवरी व मार्च में दो बार पत्र लिखा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय का फैसला आने व वित्त विभाग द्वारा पत्र जारी करने के बाद भी अध्यापकों को नीलम रानी मामले में स्टेप अप का लाभ नहीं दिया जा रहा। वित्त विभाग के पत्र को भी खंड शिक्षा अधिकारियों व स्कूलों को जारी नहीं किया गया। अध्यापक कार्यालय के चक्कर काट रहें हैं लेकिन उनको यह कहकर वापस भेज दिया जाता है कि मार्गदर्शन मांगा हुआ है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में अध्यापकों को यह लाभ दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अध्यापकों की स्थायीकरण व वरिष्ठता सूचियां पिछले कई वर्षों से लंबित है। सिटीजन चार्टर के अनुसार यह सूचियां वर्ष में दो बार अपडेट होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी