कोरोना ने लगाया मौत का शतक, सीएमओ बोले-स्थिति खतरनाक, संक्रमण रोकने में सहयोग करें

- संक्रमण से हाउसिग बोर्ड कालोनी निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत 43 नए केस आए सामने 63 को कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:38 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:38 AM (IST)
कोरोना ने लगाया मौत का शतक, सीएमओ बोले-स्थिति खतरनाक, संक्रमण रोकने में सहयोग करें
कोरोना ने लगाया मौत का शतक, सीएमओ बोले-स्थिति खतरनाक, संक्रमण रोकने में सहयोग करें

- संक्रमण से हाउसिग बोर्ड कालोनी निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत, 43 नए केस आए सामने, 63 को किया डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का शतक पूरा हो गया है। हाउसिग बोर्ड कालोनी निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति की हिसार के निजी अस्पताल में मौत हो गई। व्यक्ति डायबिटीज, हायरपरटेंशन और हृदय रोग से ग्रसित था। जिले में नवंबर महीने में अब तक कोरोना संक्रमण से 20 मौत हो चुकी है। संक्रमण के कारण बढ़ रही मौतों के साथ चिता का विषय यह भी है कि मौत का शिकार अब कम उम्र के लोग भी होने लगे हैं। डायबिटीज, किडनी, हायरपरटेंशन, हृदयरोग से ग्रसित संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार व डिप्टी सिविल सर्जन डा. वीरेश भूषण ने कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौतें के आंकड़ें के 100 होने पर चिता जाहिर करते हुए कहा कि स्थिति खतरनाक हो रही है। संक्रमण रोकने में जिलावासी खुद सहयोग करें। किसी को भी खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण हो तो तुरंत जांच करवाएं। इसके साथ ही मुंह पर मास्क लगाकर ही निकले और शारीरिक दूरी का ख्याल रखें।

सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं। अब तक जिले में 6976 मामले आ चुके है। सोमवार को 63 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब तक 6398 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। सोमवार को 693 लोगों के सैंपल लिए गए। अब तक एक लाख 30 हजार 305 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। सोमवार को आए 43 मामलों में सिरसा शहर के 19 जबकि कालांवाली के 11 मामले है। इसके अलावा नाथूसरी चौपटा में चार, माधोसिघाना में तीन, रानियां, डबवाली व ऐलनाबाद में दो दो मामले सामने आए है। सिरसा शहर में मिले संक्रमितों में संजीवनी अस्पताल में तीन जबकि भादरा बाजार में दो मामले आए है। इसके अलावा कोर्ट कालोनी, न्यू हाउसिग बोर्ड, बाटा कॉलोनी, सेक्टर 20, अग्रसेन कॉलोनी, सवेरा रेस्टोरेंट वाली गली, रचना पैलेस के पास, वाल्मीकि चौक, जेजे कालोनी, ए ब्लाक, कीर्तिनगर, इंद्रपुरी मुहल्ला इत्यादि क्षेत्रों में संक्रमण के केस मिले हैं।

---------------

जिले में हर माह होने वाली मौत का ब्यौरा

जुलाई - 03

अगस्त - 16

सितंबर - 45

अक्टूबर - 16

नवंबर में अब तक - 20

कुल मौत - 100

chat bot
आपका साथी