हरे पेड़ उखाडने को लेकर अधिकारियों की दी शिकायत

गांव सिघपुरा के निवासी प्रगट सिंह व गुरलाभ सिंह ने उपायुक्त सिरसा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:28 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:28 AM (IST)
हरे पेड़ उखाडने को लेकर अधिकारियों की दी शिकायत
हरे पेड़ उखाडने को लेकर अधिकारियों की दी शिकायत

संवाद सहयोगी, कालांवाली: गांव सिघपुरा के निवासी प्रगट सिंह व गुरलाभ सिंह ने उपायुक्त सिरसा, जिला वन अधिकारी, एसडीएम कालांवाली को शिकायत भेजकर गांव के कुछ लोगों द्वारा सिघपुरा से तंगराली रास्ते पर स्थित पंचायती जमीन से चार हरे पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शिकायत में कहा कि सिघपुरा तंगराली कच्चे रास्ते पर तीन शीशम व एक जंड का बड़ा पेड़ था, जोकि गांव के ही अजैब सिंह व अमृतपाल सिंह ने बिना किसी से अनुमति लिए उखाड़ दिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार पर्यावरण दिवस मना रही है और विशेष अभियान चला कर लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक किया जा रहा है। परंतु इसके बावजूद हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त विषय में ओढां के बीडीपीओ को भी सूचना दी थी, जिस पर पंचायत सचिव जसविद्र सिंह मौका देखने पहुंचे थे और उन्होंने अजैब सिंह के ब्यान भी दर्ज किए है, जिसमें उसने माना भी है कि पेड़ उखाड़े है। परंतु इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि उक्त विषय में सख्त कार्रवाई की जाए।

इस संबंध में वन विभाग के वन रेंजर अधिकारी रमण मल्हान ने कहा कि उनके पास बुधवार को ही शिकायत आई है, वे शुक्रवार को मौका देखने जाएंगे, उसके बाद विभागीय कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी