पेयजल किल्लत को लेकर कालोनीवासियों ने लगाया जाम

सिरसा वीरवार दोपहर को बेगू रोड पर प्रीतनगर कालोनी के लोगों ने पेयजल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:43 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:43 AM (IST)
पेयजल किल्लत को लेकर कालोनीवासियों ने लगाया जाम
पेयजल किल्लत को लेकर कालोनीवासियों ने लगाया जाम

जागरण संवाददाता, सिरसा : वीरवार दोपहर को बेगू रोड पर प्रीतनगर कालोनी के लोगों ने पेयजल किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया। कालोनीवासियों ने सिरसा-भादरा मार्ग पर एकत्रित होकर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल रही। जाम लगने के कारण दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। बाद में कीर्तिनगर चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सइएन आरके शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मुहल्लावासियों की समस्या जानी। इसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पेयजल किल्लत का समाधान कर दिया जाएगा और जब तक समाधान नहीं होता टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

बेगू रोड पर प्रीतनगर कॉलोनी की गली नंबर चार, पांच व छह में पिछले कई दिनों से पेयजल किल्लत है। प्रदर्शनकारियों राजकुमार, विक्की, विनोद, देवेंद्र, सुनील, विमला, सरोज ने बताया कि पिछले कई दिनों से कालोनी में पीने के पानी की किल्लत है। ट्यूबवेल खराब होने के कारण पानी नहीं आ रहा है। जिस कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। कालोनीवासियों ने करीब आधा घंटे तक सड़क पर अवरोधक लगाकर जाम लगा दिया और किसी को भी सड़क से नहीं गुजरने दिया। कीर्तिनगर पुलिस चौकी की टीम प्रभारी सतीश कुमार की अगुवाई में मौके पर पहुंची। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सइएन आरके शर्मा भी पहुंच गए। उन्होंने कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही ट्यूबवेल दुरुस्त करवाकर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी और जब तक ट्यूबवेल ठीक नहीं होता टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति दी जाएगी। इसके बाद कालोनीवासी शांत हो गए और जाम खोल दिया।

chat bot
आपका साथी