रेलवे स्टेशन पर टी-बैग वाली चाय और कॉफी मिलेगी 10 रुपये में

रेलवे स्टेशन पर टी-बैग वाली चाय और कॉफी पीने के लिए अब अधिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 05:10 PM (IST)
रेलवे स्टेशन पर टी-बैग वाली चाय और कॉफी मिलेगी 10 रुपये में
रेलवे स्टेशन पर टी-बैग वाली चाय और कॉफी मिलेगी 10 रुपये में

महेंद्र ¨सह मेहरा, सिरसा:

रेलवे स्टेशन पर टी-बैग वाली चाय और कॉफी पीने के लिए अब अधिक राशि खर्च करनी होगी। रेलवे विभाग ने टी बैग वाली चाय व कॉफी के रेट बढ़ा दिए हैं। स्टेशन पर कॉफी व टी बैग वाली चाय के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि इससे पहले टी बैग चाय व कॉफी 7 रुपये में मिलती थी। रेलवे बोर्ड की तरफ से इसके लिए सर्कुलर जारी हुआ है। गौरतलब है कि इसके लिए इंडियन रेलवे कैट¨रग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा था। बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। निर्धारित किया गया रेट जीएसटी के साथ है। इसलिए ग्राहकों को अलग से कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा बोर्ड ने कॉर्पोरेशन को अपनी लाइसें¨सग फीस में भी बदलाव करने की सलाह दी है। साधारण चाय मिलेगी 5 रुपये में

रेलवे विभाग ने बैग टी वाली चाय व कॉफी के रेट बढ़ाए गये हैं जबकि साधारण चाय पहले की ही तरह 5 रुपये कप के हिसाब से मिलती रहेगी। इसके अलावा राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों पर इस बदलाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके किराये में ही खाने-पीने का बिल भी जुड़ा रहता है। छुपाकर रखते हैं रेट लिस्ट

रेलवे स्टेशन पर वेंडरों को बेची जाने वाली वस्तुओं की लिस्ट दिखानी जरूरी है। रेलवे स्टेशन पर वेंडर वस्तुओं की लिस्ट छुपा कर रखते हैं। जिससे यात्रियों को बेची जाने वाली वस्तुओं के रेट का पता नहीं चल पाता है। इससे वेंडर ट्रेन में बैठे यात्री से अधिक राशि वसूल लेते हैं। यात्री ट्रेन न छूट जाए इस चक्कर में कुछ बोलते नहीं है। जबकि नियमानुसार वेंडरों को रेट लिस्ट एक साइड में बड़े अक्षर में लिखकर रखना जरूरी है। रेलवे स्टेशन पर बैग टी चाय व कॉफी के रेट बढ़ाए गये हैं। स्टेशन पर बढ़ाए गये रेट से अधिक राशि नहीं वसूल कर सकते हैं। स्टेशन पर बेची जाने वाली वस्तुओं की लिस्ट दिखाना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कार्रवाई का प्रावधान है।

निहाल ¨सह, अधीक्षक, रेलवे स्टेशन, सिरसा

chat bot
आपका साथी