सेक्टर सुपरवाइजरों की निगरानी में होगी शहर की सफाई

जागरण संवाददाता सिरसा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में गत वर्ष से अच्छी रैंकिग पाने के लिए नगर परिष

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 06:19 AM (IST)
सेक्टर सुपरवाइजरों की निगरानी में होगी शहर की सफाई
सेक्टर सुपरवाइजरों की निगरानी में होगी शहर की सफाई

जागरण संवाददाता, सिरसा : स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में गत वर्ष से अच्छी रैंकिग पाने के लिए नगर परिषद का पूरा अमला अब हरकत में आ गया है। परिषद प्रशासन ने शहर की सफाई व्यवस्था का सुपरविजन वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपने का प्रस्ताव एक बार फिर से तैयार किया है। गत वर्ष भी परिषद ने जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को सेक्टर सुपरवाइजर के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव दिया था और इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को भी लगा दिया गया था। अब फिर से गत वर्ष की भांति शहर की सफाई वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार करवाए जाने का फैसले अगले एक-दिन में लागू हो सकता है। शहर के 31 वार्ड हैं और 31 ही सेक्टर बनाए जाने हैं।

परिषद ने पुरानी सूची निकाल ली है जिसमें संबंधित विभाग के मुखिया को गत वर्ष जो जिम्मेवारी थी उसी अनुरूप इस वर्ष भी ड्यूटी लगाए जाने का आग्रह किया गया है। जिसके तहत सुबह 7 से 8 बजे तथा रात्रिकालीन शिफ्ट के इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में सफाई का निरीक्षण करेंगे और यदि वे संतुष्ट हैं तो इसकी सूचना उसी समय नगरपरिषद के अधिकारियों को देंगे ताकि उस क्षेत्र पर विशेष फोकस किया जा सके। बाजारों में दिन में भी घूमेंगे परिषद के अधिकारी

नगर परिषद के अधिकारियों ने दिन में बाजारों का दौरा करने का फैसला लिया है ताकि अधिक कचरा डाले जाने वाले स्थानों की पहचान हो सके और सफाई के बाद कौन से क्षेत्र में लोग खुले में कचरा फेंक जाते हैं इसकी भी जानकारी मिल सकेगी और कचरे को जल्द उठाने में भी मदद मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार परिषद का यह भी प्रयास है कि दुकानदार खुले में कोई भी कचरा न डाले। रेहड़ीवालों के पास भी डस्टबिन जरूरी अधिकारी बाजार में गए तो यह मामला संज्ञान में आया कि जहां रेहड़ियां लगती हैं वहां कचरा अधिक रहता है इसलिए रेहड़ी वालों को भी डस्टबीन रखने जरूरी हैं। चाहे वे गत्ते की पेटी क्यों न रखें उन्हें डस्टबीन रखना होगा। यदि आसपास वैसे भी कोई कचरा गिरा है तो उसे उठाकर डस्टबीन में डालना होगा। सड़कें साफ सुथरी दिखें इसलिए रेहड़ी वालों को भी इस अभियान में शामिल कर लिया गया है। कचरा उठाने के लिए अलग से तैनात से रहेगी एक टीम किसी स्थान पर कचरा पड़ा होने की शिकायत मिलती है तो नगरपरिषद तत्काल उसे हटाने के लिए प्रयास करेगी। इसीलिए एक टीम तैनात रहेगी जो कहीं पर भी मिले कचरे को हटाएगी। इस टीम का काम कचरे को वहां से हटाकर गाड़ी तक पहुंचाने का होगा। कुछ स्थानों को भी नगर परिषद ने चिह्नित किया है जहां अधिक कचरा डाला जा रहा है वहां सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। शहर में होगी मुनियादी, रैंकिग सुधारने में मददगार बने लोग नगर परिषद ने शहर में कचरा उठाने के लिए गाड़ियां लगाई हुई हैं। सभी गाड़ियों में माइक के माध्यम से अलग-अलग कचरा डालने तथा सफाई रखने की अपील की जाएगी। इसके साथ शहर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली जाएगी। माइक के माध्यम से शहरवासियों से गंदगी न फैलाने व साफ सुथरा शहर रखने की अपील की जाएगी। इस जागरूकता रैली में शहर के अनेक संस्थाओं को भी शामिल किया जाना है। :::शहर में स्वच्छता रैली निकालेंगे। इसका उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में अपील करना है। सामाजिक संगठनों को साथ लेकर रैली निकाली जानी है। इसके अलावा कुछ दूसरे कदम भी उठाए गए हैं जो स्वच्छता को लेकर आवश्यक थे। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग सुपरविजन के लिए मांग रहे हैं। संभव है कि जल्द ही इस पर भी जिला प्रशासन संज्ञान लेगा।

अमन ढांडा, ईओ नगरपरिषद

chat bot
आपका साथी