परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी कैमरे उतारने किए शुरू

चित्र 04 जागरण संवाददाता सिरसा जिले में लेबोरेट्री अटेंडेंट व आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:36 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:36 AM (IST)
परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी कैमरे उतारने किए शुरू
परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी कैमरे उतारने किए शुरू

चित्र : 04

जागरण संवाददाता, सिरसा: जिले में लेबोरेट्री अटेंडेंट व आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की परीक्षा प्रशासनिक कारणों से रद होने पर परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी कैमरे उतारने शुरू कर दिए गए हैं। शनिवार को निजी कंपनी के कर्मचारियों ने शिक्षण संस्थानों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे व बिजली की तार उतारने का कार्य दिनभर किया। जिले में लेबोरेट्री अटेंडेंट व आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की परीक्षा रविवार को रखी गई थी। जिले में 123 परीक्षा केंद्रों पर 23 हजार 853 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। मगर परीक्षा केंद्रों में होने वाली परीक्षा पहले से ही प्रशासनिक कारणों से रद कर दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी संतकुमार बिश्नोई ने बताया कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से परीक्षा लेबोरेट्री अटेंडेंट व आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की ली जानी थी। परीक्षा को रद कर दिया गया है। अब भविष्य में नई तिथि में परीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी