नेशनल कालेज में तैयार होंगे और बेहतर खिलाड़ी

नेशनल कालेज में अब खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधा देने का प्लॉन तैया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 06:20 AM (IST)
नेशनल कालेज में तैयार होंगे और बेहतर खिलाड़ी
नेशनल कालेज में तैयार होंगे और बेहतर खिलाड़ी

अमनदीप कंबोज, सिरसा : नेशनल कालेज में अब खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधा देने का प्लॉन तैयार किया गया है। जिनमें खिलाड़ियों के शारीरिक सुधार और प्रेक्टिस करने के लिए खिलाड़ियों को सुविधा प्राप्त करवाई जाएगी। स्पो‌र्ट्स बोर्ड की बैठक में खेलों के संबंधित 12 एजेंडों को पास किया गया है।

जिसमें खेल ग्राउंड के सुधार, आउट डोर और इंडोर जिम, बास्केट बॉल, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस खेल ग्राउंड बनाने की तैयारी की गई है। कालेज प्रशासन ने इन सभी एजेंडों को पास कर एक सप्ताह के अंदर इन पर कार्य करने के आदेश भी जारी किए है। ताकि खिलाड़ियों को जल्द से जल्द सभी सुविधाएं प्राप्त करवाई जा सके। खेलों को बढ़ावा देने के लिए कुछ हद तक कालेज अपने स्तर पर और कुछ उच्चतर शिक्षा विभाग से बजट की मांग भी की है। ------ इंडोर और आउटडोर बनाई जाएगी जीम

नेशनल कालेज में दो जिम बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इंडोर जिम पहले ही कालेज में स्थित है। इससे भी अपग्रेड कर अब नया सामान खरीदा जा रहा है। जबकि दूसरी जिम खेल ग्राउंड में बनाई जानी है। जिसमें खिलाड़ी और विद्यार्थी भी खाली समय में प्रेक्टिस कर सकेंगे। ------ यह रहे मुख्य एजेंडे

- कालेज में बनाया जाएगा बास्केट बॉल, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस खेल ग्राउंड

- क्रिकेट ग्राउंड पर लगाया जाएगा प्रेक्टिस के नेट और स्कोर बोर्ड

- इंडोर जिम में अलग-अलग केबिन बनाने के साथ लगाया जाएगा मैट

- आउटडोर जिम में प्रेक्टिस करने की उपलब्ध होंगी मशीनें

- खेल के दौरान दर्शकों के बैठने के लिए बनाए गए तीन स्टैंड

- 50 से अधिक कुर्सियां खरीदने को भी मिली मंजूरी

- लड़कियों को प्रेक्टिस करवाने के लिए तैनात होगी महिला खेल कोच

- एथलेटिक मीट शुरु होने से तीन माह पहले खिलाड़ियों को करवाई जाएगी प्रेक्टिस

- इंटर यूनिवर्सिटी खेल कालेज में करवाने की डिमांड

- खेल ग्राउंड का सुधार करवाने व अन्य एजेंडों को पास किया गया। ------

स्पो‌र्ट्स बोर्ड के सदस्यों को बढ़ाने की भी तैयारी

स्पो‌र्ट्स बोर्ड की हुई बैठक में कालेज प्रिसिपल डा. संदीप गोयल, स्पो‌र्ट्स इंचार्ज डा. बलदेव सिंह, डा. रविद्र पूरी, डा. सुदेश गुप्ता, हरजिद्र सिंह, डा. विवेक गोयल, डा. मंजीत कौर, डा. राकेश, डा. संजीव कुमार और डा. सत्यपाल उपस्थित रहे। वहीं बोर्ड में अन्य शिक्षकों को भी शामिल करने की तैयारी की गई है। ------- कालेज स्पो‌र्ट्स बोर्ड की बैठक में कई एजेंडों को पास किया गया है। खिलाड़ियों को सुविधा देने के लिए खेल ग्राउंड भी तैयार करने की प्लानिग है। एक सप्ताह के अंदर सभी तरह के कार्य शुरु करने की तैयारी की गई है।

- डा. संदीप गोयल, प्रिसिपल, नेशनल कालेज सिरसा।

chat bot
आपका साथी