क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछकर लगाई 80 हजार की चपत

गांव सुकेरा खेड़ा के एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 10:58 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 10:58 AM (IST)
क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछकर लगाई 80 हजार की चपत
क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछकर लगाई 80 हजार की चपत

जागरण संवाददाता, सिरसा : गांव सुकेरा खेड़ा के एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछकर शातिर व्यक्ति ने 80 हजार रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में सुकेरा खेड़ा निवासी कविश ने बताया कि उसका डबवाली में आइसीआइसीआइ बैंक में खाता है। बैंक से उसने क्रेडिट कार्ड भी लिया हुआ है। कविश ने बताया कि 29 नवंबर 2019 की शाम को उसके पास एक नए नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह आइसीआइसीआइ बैंक से बोल रहा है और आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ानी है। जानकारी लेने के बाद उसके मोबाइल पर आए ओटीपी को उसने फोन करने वाले व्यक्ति को बता दिया। इसके बाद उसके खाते से चार बार में 20-20 हजार कुल 80 हजार रुपये की निकासी हुई। बैंक की ओर से उसके खाते से उक्त राशि काट ली गई। बुधवार को उसने बैंक में जाकर पता किया तो उसे अपने साथ हुई ठगी के बारे पता चला। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। जांच अधिकारी एसआइ राजपाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी