तिरंगा यात्रा निकालकर वार्डवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील

शहर के वार्ड नंबर 2 के वार्ड वासियों ने वार्ड की एक-एक गली में तिरंगा यात्रा निकालकर वार्डवासियों से अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की। इसके साथ ही वार्ड वासियों ने वार्ड के सार्वजनिक स्थल बाजीगर मेला ग्राउंड के मुख्य गेट पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर तमाम वार्डवासियों ने भारत माता की जय वन्देमातरम के उद्घोष लगाए। इस मौके पर समाजसेवी निशांत कुमार ने अपील की सभी वार्डवासी अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य फहराए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2022 09:47 PM (IST) Updated:Sun, 14 Aug 2022 09:47 PM (IST)
तिरंगा यात्रा निकालकर वार्डवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील
तिरंगा यात्रा निकालकर वार्डवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील

संवाद सहयोगी, रानियां : शहर के वार्ड नंबर 2 के वार्ड वासियों ने वार्ड की एक-एक गली में तिरंगा यात्रा निकालकर वार्डवासियों से अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की। इसके साथ ही वार्ड वासियों ने वार्ड के सार्वजनिक स्थल बाजीगर मेला ग्राउंड के मुख्य गेट पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर तमाम वार्डवासियों ने भारत माता की जय, वन्देमातरम के उद्घोष लगाए। इस मौके पर समाजसेवी निशांत कुमार ने अपील की सभी वार्डवासी अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य फहराए। इस अवसर पर पूर्व नगर पार्षद बक्शीश राम, मुख्त्यारा राम, गुरमीत राम, मक्खन राम, डा. कुलदीप राम, शिगारा राम, सतपाल राम, फौजी राम, राज कुमार, जीत राम, दाना राम, तरसेम सिंह, जिया राम, राणा राम, राहुल, रफि•ा, बूटा राम, प्रीतम सिंह, गुरुदेव राम, राम कुमार, बोहड़ सिंह मौजूद रहे।

--------------------- जीएनआइए में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

संवाद सहयोगी, रानियां : अभोली स्थित गुरु नानक इंटरनेशनल अकेडमी में आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अध्यापिका रेनू, इंदु , मेघा व अध्यापक अतुल शर्मा के मार्गदर्शन में देश भक्ति गीत, कविताएं, नृत्य व भाषण की प्रस्तुति दी। कक्षा चौथी व पांचवीं के बच्चों ने देश भक्ति से संबंधित नाटक की प्रस्तुति दी। कक्षा छठी और सातवीं की छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी।

-------------------

गांव बालासर में निकाली हर घर तिरंगा जागरूकता रैली

संवाद सहयोगी, रानियां :गांव बालासर के आंबेडकर चौक में हर घर तिरंगा अभियान के तहत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम सखी शैलजा व वित्तीय साक्षरता सीआरपी सदस्य माया व समूह सदस्यों व ग्राम सचिव अशोक सहित ग्रामीणों के सहयोग से गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा के दौरान समूह की महिलाओं ने गांव के आंबेडकर चौक से शुरुआत करके गांव के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला, आंगनबाड़ी केंद्र व आमजन की दुकानों व घरों पर तिरंगा लगवाया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए अपील की गई कि प्रत्येक भारतवासी को अपने घर, सरकारी कार्यालय व सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य फहराए।

-------------------------------------

व्यापार मंडल के प्रधान ने डोर टू डोर दुकानदारों को बांटे तिरंगे

संवाद सहयोगी, रानियां : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा अभियान दौरान प्रदेश व्यापार मंडल रानियां ने मुख्य बाजारों में दुकानदारों को डोर टू डोर तिरंगे झंडों का वितरण किया। तिरंगा वितरण दौरान व्यापार मंडल के ब्लाक प्रधान सुभाष सलूजा ने सभी दुकानदारों को तिरंगे को सम्मान सहित लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे देश की आन-बान व शान है , इसका सम्मान करना हम सबका परम कर्तव्य है। इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रधान सुभाष सलूजा, पवन बंसल, रवि मोंगा, सोहनलाल ग्रोवर, महेंद्र वधवा, पवन चौधरी, सुदर्शन नंबरदार, पवन नागपाल, सुशील गोयल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी