एस्मा के बाद भी एमपीएचडब्यलू की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

जागरण संवाददाता, सिरसा: नोटिफिकेशन जारी किए जाने की मांग को लेकर बहु उद्देशीय स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 05:41 PM (IST)
एस्मा के बाद भी एमपीएचडब्यलू की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
एस्मा के बाद भी एमपीएचडब्यलू की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

जागरण संवाददाता, सिरसा:

नोटिफिकेशन जारी किए जाने की मांग को लेकर बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने सातवें दिन भी सरकार के अड़ियल रवैये के खिलाफ हड़ताल जारी रखी। जिला प्रधान सुनीता सेठी ने बताया कि जन्म से मृत्यु तक सभी स्वास्थ्य सेवाएं, गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं व बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण करते है। जिला सचिव राजेश सिधु ने बताया कि टीबी, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, पोलियो, एचबी, बीपी, शूगर, ओटी टेस्ट सभी महत्वपूर्ण कार्य बहु उद्देशयीय स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा ही किए जाते है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन किसी भी एस्मा कानून से डरने वाली नहीं है, जब तक सरकार उनकी मांगों संबंधी नोटिफिकेशन जारी नहीं करती, उनकी लड़ाई जारी रहेगी। इस मौके पर अशोक गदली, मुन्नी देवी, बलजीत कौर, माया, सुमन, लालचंद, कांता, पुष्कर, अनिल, गो¨बद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी