वृद्धा की हत्या मामले में आरोपित काबू

जागरण संवाददाता सिरसा ओढ़ां पुलिस ने एक वृद्धा की हत्या के मामले में आरोपित युवक को क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 12:42 AM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 12:42 AM (IST)
वृद्धा की हत्या मामले में आरोपित काबू
वृद्धा की हत्या मामले में आरोपित काबू

जागरण संवाददाता, सिरसा :

ओढ़ां पुलिस ने एक वृद्धा की हत्या के मामले में आरोपित युवक को काबू किया है। आरोपित युवक के कब्जे से पांच लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। आरोपित की पहचान गांव खुइयांनेपालपुर निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है। 75 वर्षीय महिला कमला देवी की गुमशुदगी के मामले में उसके देवर मेहना खेड़ा निवासी हरभगवान ने ओढां पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 10-12 दिन पहले ओमप्रकाश नामक व्यक्ति उसकी भाभी को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया था। शिकायत में हरभगवान ने यह भी बताया था कि उसकी भाभी के पास 10 कनाल जमीन हैं व करीब 15 लाख रुपये की नकदी भी है। इस मामले में ओढ़ां गांव में पंचायत हुई जिसमें आरोपित ने बताया कि उसे कमला देवी के बारे में कुछ पता नहीं है तथा करीब साढ़े 9 रुपये की राशि कमला देवी के मकान में गड्ढा खोदकर छुपाई हुई है। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपित ओमप्रकाश सिंह पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि बीती 12 अगस्त की रात को उसने कमला देवी को रुपयों के लालच में राजस्थान क्षेत्र के गांव माणक टीबी के पास राजस्थान कनाल में फेंक दिया। इस वारदात में उसके साथ खारा खेड़ा निवासी विजय व पीर खेड़ा निवासी गुलाब कौर नामक महिला भी साथ थी। इस मामले में ओढां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल का कहना है कि महिला कमला देवी की गुमशुदगी के बारे में उसके देवर हरभगवान ने मामला दर्ज करवाया है और आरोपित ओमप्रकाश से पूछताछ कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी