¨डग रोड में विकास कार्य पर खर्च किए 83 लाख

गांव ¨डग रोड विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। वर्तमान सरकार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 05:09 PM (IST)
¨डग रोड में विकास कार्य पर खर्च किए 83 लाख
¨डग रोड में विकास कार्य पर खर्च किए 83 लाख

जागरण संवाददाता, सिरसा :

गांव ¨डग रोड विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। वर्तमान सरकार के दौरान लगभग 2 हजार की आबादी वाले इस गांव में विभिन्न विकास कार्यों पर 83 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है। इससे ग्रामीणों को जनसुविधाएं उपलब्ध हुई है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने रात्रि ठहराव सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गांव ¨डग रोड का दौरा किया और सरपंच से गांव के विकास कार्यों बारे चर्चा की। सरपंच प्रीत ¨सह संधू ने बताया कि उनके गांव ¨डग रोड में आइपीपी 9 गलियों के निर्माण पर 50 लाख रुपये की राशि खर्च कर ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए ¨डग रोड से रंगोई नाले तक 10 लाख रुपये खर्च किये गए हैं।

इसके अलावा गांव में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए 10 लाख रुपये की राशि खर्च कर दो ट्यूबवेल लगवाए गए हैं। इसके अलावा महात्मा गांधी बस्ती में पाइप लाइन डलवाने पर डेढ़ लाख रुपये एवं नई गलियों में पीने के पानी की पाइप लाइन डलवाने पर ढाई लाख रुपये खर्च किये गए हैं। ग्राम सचिवालय में रंग रोगन, बिजली की फि¨टग, फर्नीचर आदि कार्यों पर 4 लाख रुपये की राशि खर्च कर ग्राम सचिवालय को नया लुक देकर सुंदर बनाया गया है। ¨डग रोड मंडी पर गंदे नाले ऊपर उठाने व उसे कवर करने आदि कार्यों पर 2 लाख रुपये खर्च किये गए हैं। इस मौके पर पंच चरणजीत ¨सह, संदीप ¨सह, रवि कुमार, सतवती देवी, ममता रानी, अनीता देवी, सुभाष, गुरप्रीत ¨सह व सरदार बूटा ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी