स्पेशल ड्राइव के तहत लिए 5150 सैंपलों में से 76 संक्रमित मिले

मंगलवार को जिले में संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए है। इसके साथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:26 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:26 AM (IST)
स्पेशल ड्राइव के तहत लिए 5150 सैंपलों में से 76 संक्रमित मिले
स्पेशल ड्राइव के तहत लिए 5150 सैंपलों में से 76 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, सिरसा : मंगलवार को जिले में संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही 43 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक एक लाख 43 हजार 807 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। मंगलवार को 1120 लोगों के सैंपल लिए गए है। वर्तमान में जिले में 406 एक्टिव केस है। जिनमें से 200 होम आइसोलेटिड है। जिले में संक्रमण से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है। ------ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को चलाए स्पेशल ड्राइव के तहत लिये गए 5150 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है। इन सैंपलों में से 76 ही संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को मिले 44 संक्रमितों में से 25 सिरसा शहर के हैं। इसके अलावा डबवाली व चौटाला के चार-चार, ऐलनाबाद के पांच, कालांवाली के तीन, माधोसिघाना के दो व रानियां में एक केस मिला है। शाह सतनाम ग‌र्ल्ज कॉलेज में संक्रमण के चार केस मिले है। इसके अलावा शाह सतनाम अस्पताल में दो, शाह सतनाम नगर में एक केस मिला है। एफ ब्लाक में संक्रमण के चार, ई ब्लाक में दो, भादरा बाजार में दो, टाटा एजेंसी में एक केस मिला है। इनके अलावा अग्रसेन कालोनी, राम नगरिया, रानियां गेट, खैरपुर, फ्रेंडस कॉलोनी, वाल्मीकि चौक, चत्तरगढ़पट्टी में भी संक्रमण के मामले मिले है। ----------- रिकवरी रेट 93 फीसद से अधिक हुआ

जिले में बड़ी संख्या में कोरोना सैंपल लिए जाने के बावजूद भी संक्रमण के कम मामले सामने आए है। इसके अलावा स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। 30 नवंबर के बाद से संक्रमण से कोई मौत भी नहीं हुई है। जिले में अब तक एक लाख 43807 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं। मंगलवार को 44 नए मामले सामने आए है जबकि 43 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में रिकवरी रेट 93.1 फीसद तक पहुंच गया है।

- डा. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन सिरसा।

chat bot
आपका साथी