पंजुआना पेयजल परियोजना का 70 फीसद कार्य पूर्ण: गोपाल कांडा

जागरण संवाददाता सिरसा पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि शहरवासियों को स्वच्छ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 05:44 PM (IST)
पंजुआना पेयजल परियोजना का 70 फीसद कार्य पूर्ण: गोपाल कांडा
पंजुआना पेयजल परियोजना का 70 फीसद कार्य पूर्ण: गोपाल कांडा

जागरण संवाददाता, सिरसा : पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि शहरवासियों को स्वच्छ एवं पर्याप्त करवाने के लिए उनके द्वारा मंजूर करवाई गई पंजुआना पेयजल परियोजना का 70 से 75 फीसद कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य तीन माह में पूरा हो जाएगा। यह कार्य पूरा होते ही नगर में गलियों और सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। इसके बाद नगर में कभी भी पेयजल संकट पैदा नहीं होगा। नहर बंदी के दौरान भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि नगर में पेयजल की किल्लत को देखते हुए उन्होंने गृहराज्यमंत्री रहते हुए पंजुआना नहरी पेयजल परियोजना मंजूर करवाई थी जिसके तहत सिरसावासियों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल मिलना था। उन्होंने बताया कि नगर में आरओ वाटर की आपूर्ति को लेकर उनके कार्यकाल में कार्य शुरू हुआ था जो बीच में धीमा पड़ गया था। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का 70 से 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य दो तीन माह में पूरा हो जाएगा। इस समय युद्धस्तर पर गलियों में पाइप लाइन डाली जा रही है। उन्होंनें चुनाव के समय जनता से जो वादा किया था उससे दुगने कार्य करवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी