32 प्राथमिक स्कूल में 25 से भी विद्यार्थियों की संख्या कम, होंगे समायोजित

सिरसा शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की कम संख्या वाले प्राथमिक सरकारी स्कूलो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 05:30 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 05:30 AM (IST)
32 प्राथमिक स्कूल में 25 से भी विद्यार्थियों की संख्या कम, होंगे समायोजित
32 प्राथमिक स्कूल में 25 से भी विद्यार्थियों की संख्या कम, होंगे समायोजित

जागरण संवाददाता, सिरसा : शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की कम संख्या वाले प्राथमिक सरकारी स्कूलों को समायोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग ने विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूलों की लिस्ट तैयार कर ली है। जिले के 32 प्राथमिक सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 25 से भी कम है। ऐसे स्कूलों के विद्यार्थी एक किलोमीटर दूर पड़ने वाले स्कूलों में समायोजित होंगे। इनमें ज्यादातर स्कूल ढाणियों में खोले हुए हैं। जिले में 524 राजकीय प्राथमिक स्कूल हैं। जिले के 32 स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 404 बनती है। जबकि इनको 57 अध्यापक तैनात किए हुए हैं।

---

स्कूलों की रिपोर्ट तैयार

सरकारी स्कूलों में छात्रों की कम संख्या वाले प्राथमिक स्कूलों की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इसकी सूची विभाग को भेजी गई थी। विभाग के अधिकारियों ने एक किलोमीटर की दूरी में पड़ने वाले स्कूलों की विवरण मांगा गया है। जिससे कम संख्या वाले स्कूलों के विद्यार्थियों का दाखिला करवाया जा सके। इसी के साथ स्कूलों के अध्यापकों को स्कूलों रिक्त पड़े पदों पर भेजा जाएगा।जिससे स्कूलों में पढ़ाई बाधित न हो सके।

--------------

राजकीय प्राथमिक स्कूल का नाम विद्यार्थियों की संख्या अध्यापकों की संख्या

राजकीय स्कूल ढाणी प्रेमपुरा 14 2

राजकीय स्कूल गुरु नानकनगर 14 2

राजकीय स्कूल ढाणी सुकेरा खेड़ा 10 2

राजकीय स्कूल ढाणी 2 एनडी 8 2

राजकीय स्कूल ढाणी मुक्तसरिया 5 1

राजकीय स्कूल पट्टी कृपाल 23 1

राजकीय स्कूल काहन सिंह 16 2

राजकीय स्कूल खुर्द अमृतसर 11 2

राजकीय स्कूल भाई गुरदीप 9 2

राजकीय स्कूल ढाणी शोभा सिंह 3 1

राजकीय स्कूल ढाणी ज्ञानी दीप 9 2

राजकीय स्कूल रामपुरा ढाणी 14 1

राजकीय स्कूल ढाणी मूंड 21 2

राजकीय स्कूल अबूतगढ़ 17 2

राजकीय स्कूल लहरांवाली 15 2

राजकीय स्कूल नानकसर 10 2

राजकीय स्कूल ढाणी चक 8 2

राजकीय स्कूल ढाणी मनीराम मूंड 6 2

राजकीय स्कूल गुरुसर 2 2

राजकीय स्कूल सुखचैन 24 1

राजकीय स्कूल किशन खेड़ा 19 2

राजकीय स्कूल ढाणी माधोसिघाना 19 2

राजकीय स्कूल ढाणी खोपान 16 2

राजकीय स्कूल गुरुनानकपुरा 15 2

राजकीय स्कूल ढाणी बचेर 14 2

राजकीय स्कूल डाबर 14 2

राजकीय स्कूल शोभा सिंह बाजेकां 13 2

राजकीय स्कूल ढाणी सुचान 12 1

राजकीय स्कूल मंगतूराम 11 2

राजकीय स्कूल ढाणी पुरानी चामल 11 2

राजकीय स्कूल टीटू खेड़ा 7 2

----------

जिले के 32 राजकीय प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 25 से कम हैं। इन स्कूलों की विभाग ने पहले जानकारी मांगी थी। विभाग ने अब एक किलोमीटर दूर पड़ने वाले स्कूलों का विवरण मांगा है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को समायोजित किया जाएगा।

- आत्मप्रकाश मेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सिरसा।

chat bot
आपका साथी