250 रुपये पेंशन बढ़ोतरी वरिष्ठ नागरिकों के साथ मजाक : शर्मा

कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने बुढ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 04:19 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 04:19 PM (IST)
250 रुपये पेंशन बढ़ोतरी वरिष्ठ नागरिकों के साथ मजाक : शर्मा
250 रुपये पेंशन बढ़ोतरी वरिष्ठ नागरिकों के साथ मजाक : शर्मा

जागरण संवाददाता, सिरसा :

कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में मात्र 250 रुपये की बढ़ोतरी कर वरिष्ठ नागरिकों के साथ मजाक किया है। अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में सहयोगी दल जजपा ने पेंशन 5100 रुपये करने का वादा किया था। भाजपा के साथ जजपा मिलकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी चला रही है। जजपा को चाहिए था कि वह सरकार पर दवाब बनाकर पेंशन में अच्छी वृद्धि करवाती, मगर ऐसा नहीं किया गया। शर्मा ने कहा कि सरकार की कथनी व करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती तो बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपये होती और 300 यूनिट तक बिजली बिल माफ होता। इस मौके पर कमलजीत, फकीर चंद, देवेंद्र राड़, कर्मबीर सिंह, देवेन्द्र सिंह लाली, हरविद्र सिंह, मोहनलाल, विनोद कुमार, सुनील कुमार, जंटा कुमार, सुरेश, सोम चावला, तरसेम सिंह, सुभाष खत्री, ओमप्रकाश, भगवान दास सैनी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी