डबवाली में सब्जी मंडी में खड़ी कार से 2.20 लाख उड़ाए

संवाद सहयोगी डबवाली डबवाली की सब्जी मंडी में खड़ी कार से कुछ ही मिनटों में 2.20 लाख रु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 07:45 AM (IST)
डबवाली में सब्जी मंडी में खड़ी कार से 2.20 लाख उड़ाए
डबवाली में सब्जी मंडी में खड़ी कार से 2.20 लाख उड़ाए

संवाद सहयोगी, डबवाली : डबवाली की सब्जी मंडी में खड़ी कार से कुछ ही मिनटों में 2.20 लाख रुपये गायब हो गए। वारदात शनिवार दोपहर बाद 12.30 बजे घटित हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों पर संदेह जताया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव सिखवाला निवासी सुनील कुमार उर्फ सोनू गांव में किरयाना की दुकान करता है। वह कार पर डबवाली आया था। सब्जी मंडी में कार खड़ी करके एक दुकान पर गया था। परिचालक सीट पर बैग में 2.20 लाख रुपये पड़े थे। बताते हैं कि 5 मिनट से कम समय में वह वापस लौटा तो कार की परिचालक साइड वाली खिड़की खुली हुई थी। उसने देखा कि बैग गायब है। उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। सुनील ने बताया कि वह कर्ज चुकाने के लिए उपरोक्त रकम लेकर डबवाली आया था। सूचना पाकर गोल बाजार पुलिस चौकी प्रभारी एसआइ कृष्ण कुमार, एसआइ आत्मा राम मौका पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो दो आदमियों पर वारदात करने का संदेह हुआ। पुलिस ने फुटेज के आधार पर गहनता से जांच शुरू कर दी है। ------------- पुलिस से नहीं खुली खिड़की

पुलिस ने मौका पर पहुंचकर गाड़ी की खिड़की खोलने का ट्रायल किया। पुलिस को आशंका थी कि किसी अन्य चाबी से खिड़की खुलेगी। पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से खोलने का प्रयास किया तो असफल रही। सवाल खड़ा हुआ कि खिड़की खोलने के लिए आरोपितों ने कौन सी वस्तु का प्रयोग किया।

chat bot
आपका साथी