जिले में 213 विद्यार्थियों ने दी सुपर-100 की परीक्षा

बेगू रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 11:32 PM (IST)
जिले में 213 विद्यार्थियों ने दी सुपर-100 की परीक्षा
जिले में 213 विद्यार्थियों ने दी सुपर-100 की परीक्षा

जागरण संवादददाता, सिरसा :

बेगू रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को सुपर-100 परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्र में 213 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए 308 विद्यार्थियों ने आवेदन किया हुआ था। परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा नीट, आईआईटी व जेईई की दो साल तक नि:शुल्क कोचिग दिलाई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

स्कूल में सुबह 8 से दस बजे तक सुपर 100 के तहत परीक्षा हुई। शिक्षा विभाग ने दसवीं पास मेधावी विद्यार्थियों को दो साल की नीट, आइआइटी और जेईई की नि:शुल्क कोचिग देने का फैसला किया है। इससे पहले 80 फीसद से अधिक अंकों के साथ दसवीं पास विद्यार्थियों को दो टेस्ट क्लीयर करने होंगे। इससे पहले परीक्षा केंद्रों में खंड शिक्षा अधिकारी बूटाराम की देखरेख में परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा को लेकर नोडल अधिकारी जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहूजा व जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार को नियुक्त किया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी